दारूल उलूम देवबंद ने जारी किया विवादित फतवा, ‘गजवा-ए-हिंद’ को बताया जायज, एनसीपीसीआर ने मांगा जवाब

दारूल उलूम देवबंद

पूरी दुनिया की बात करें तो सबसे अधिक फतवे दारुल उलूम देवबंद से ही जारी होते है। दारुल उलूम का कहना है कि फतवे शरीयत की रोशनी में मुसलमानों की रहनुमाई करते है।दारुल उलूम देवबंद ने एक देश विरोधी फतवा जारी करके देश का शोहार्द बिगाड़ने का काम किया है। दारूल उलूम  ने ‘गजवा-ए-हिंद’ समर्थन में एक फतवा जारी कर दिया। बता दें कि कि दारूल उलूम एक इस्लामिक संस्था है जो पाकिस्तान,भारत और बंग्लादेश में मदरसे संचालित करती हैं जिनमें लाखों बच्चे दीन की शिक्षा प्राप्त करते हैं।

दारुल उलूम देवबंद वेबसाईट गजवा-ए -हिंद का किया समर्थन

दारुल उलूम देवबंद ने अपनी वेबसाईट के माध्यम से एक फतवा जारी किया है जिसमें गजवा-ए -हिंद को इस्लामिक दृष्टिकोण से वैध बताते हुए महिमामंडित किया गया है।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस फतवे को देश विरोधी बताते हुए सहारनपुर डीएम और एसएसपी से एफआइआर दर्ज कराने को कहा है।

आपको बता दें कि दारुल उलूम देवबंद गजवा-ए-हिंद के समर्थन में फतवा क्यों जारी किया इसके पीछे की वजह ये है कि एक शख्स नें दारूल उलूम से जानकारी मांगी थी कि क्या हदीश में गजवा-ए-हिंद का कोई जिक्र है। इसके जबाव में देवबंद ने जानकारी उपलब्ध करवाते हुए कहा संख्या 9604 में साहिहसीता की पुस्तक सुन्नन अल-नसाई में गजवा-ए-हिंद को लेकर एक पूरा चैप्टर है।

 

मैं इसमें लडूंगा और अपनी सभी धन संपदा को इसमें कर दूंगा कुर्बान…

इसमें हजरत अबू हुरैरा (पैगंबर मोहम्मद साहब के करीबी रहे) से एक हदीस सुनाई गई है। इसमें उन्होंने गजवा-ए-हिंद पर कहा कि “मैं इसमें लडूंगा और अपनी सभी धन संपदा को इसमें कुर्बान कर दूंगा। मर गया तो महान बलिदानी बनूंगा। जिंदा रहा तो गाजी कहलाऊंगा। हजरत मोहम्मद साहब ने इस संबंध में भविष्यवाणी भी की थी। फतवे में किताब को प्रिंट करने वाली कंपनी का भी नाम है।

दारुल उलूम देवबंद ने अब तक दस लाख फतवे किए है जारी…

दारुल उलूम देवबंद की स्थापना 1866 में हुई। संस्था की स्थापना के  27 साल बाद 1893 में दारुल उलूम देवबंद में फतवा विभाग की स्थापना कि गई थी। जानकार तो ये भी बताते है कि अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा फतवे जारी हो चुके हैं। बता दें कि अमूमन एक साल में देवबंद करीब 8 हजार से ज्यादा फतवे जारी करता है।

ये भी पढ़ें…

Kishan Andolan: मोदी सरकार का बड़ा एलान, गन्ना की कीमत में 8 प्रतिशत की वृद्धि, क्विंटल पर कितना बढ़ा रेट?
IND VS ENG: रांची में खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, इस बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।