DC Vs GT:आईपीएल के इतिहास में दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत दर्ज, गुजरात को उसके घर में रौंदा

DC Vs GT

DC Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 32 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। यह एक लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल ने चार विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीतने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए। दिल्ली को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना है।

गुजरात के 3 खिलाड़ियों ने छुआ दहाई का अंक

गुजरात की टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी दोहरे अंक को छू सके। सबसे ज्यादा रन गुजरात के लिए राशिद खान ने बनाए। उनके बल्ले से 31 रन निकले। साई सुदर्शन 12 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया के बल्ले से 10 रन निकले। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट, जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को दो-दो सफलता मिली। वहीं, अक्षर पटेल और खलील अहमद को एक एक विकेट प्राप्त हुई।

8 खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

गुजरात के 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ओपनिंग पर आए विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं, कप्तान गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, डेविड मिलर ने 2 रन बनाए, जबकि अभिनव 8 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। मोहित शर्मा भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। नूर अहमद 1 रन बनाकर आउट हो हुए। स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 90 रनों का पीछा करने आए दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जैक के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। पृथ्वी शॉ 7 रन और जैक 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। अभिषेक पोरेल ने 15 रन, शाई होप ने 19 रन और ऋषभ पंत ने 16 रन और सुमित ने 9 रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे। गुजरात के लिए संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए वहीं, राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन को एक एक सफलता हाथ लगी।

इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर गुजरात के नाम

आईपीएल 2024 के सीजन में गुजरात टाइटंस ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस इस सीजन सबसे कम स्कोर बनाकर आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। यह गुजरात का अपने होम ग्राउंड पर सबसे लो स्कोर रहा है। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ इस साल 2023 में गुजरात की टीम ने 126 रन बनाए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: अभिषेक पोरेल, लिजाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर। इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे, मुठभेड़ पर बदला पूर्व सीएम का स्‍वर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।