Delhi: जुमे की नमाज के बाद दिल्ली से लेकर यूपी के कई शहरों में मुस्लिमों के शक्ति प्रदर्शन के बीच हंगामा

pradarshan

Delhi: जुमे की नमाज के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद व  यूपी के सहारनपुर, प्रयागराज में  नुपुर शर्मा के बयान के बाद मुस्लिमों का शक्ति प्रदर्शन करते हुए शहरों में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं यूपी के शहर प्रयागराज में शक्ति प्रदर्शन के बीच हंगामा होने की खबर है, जबकि जुमे की नमाज के पहले से ही अलर्ट था और कई शहरों में 144 धारा भी लागू की गई थी। लगातार पिछले दिन से ही प्रशासन मार्च निकालकर शांति का संदेश देने में लगा हुआ था। लेकिन प्रशासन के सभी को दरकिनार करते हुए प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुमे की नमाज के बाद शहरों में निकल पड़ी।

प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के इमाम क्या बोले?

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।  उन्होंने आगे ये भी कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया है। वास्तव में कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) की तरफ से विरोध का कोई आह्वान नहीं है।

प्रदर्शन के मुख्य बिंदु..

  • प्रयागराज में घरों से पुलिस पर पथराव किया गया है। पुलिस भी जवाब में फेंके जा रहे पत्थरों को उठाकर फेंक रही है।
  • बिजनौर में सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
  • गोरखपुर में जुमे की नमाज को लेकर एडीजी जोन अखिल कुमार खुद सड़क पर उतरे।
  • प्रयागराज में नमाज के बाद सड़कों पर उतरी नमाजियों की भीड़, उग्र प्रदर्शन।
  • मुरादाबाद में नमाज के बाद नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे।
  • सहारनपुर में जामा मस्जिद से नमाजी भीड़ के साथ घंटाघर पहुंचे और डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर की मौजूदगी में काफी हंगामा किया।
  • बाराबंकी में पीरबटावन, निबलेट तिराहा, स्टेशन रोड, घोसियाना और नबीगंज समेत तमाम इलाकों में मुस्लिम दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा।
  • शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।
  • उन्नाव में धवन रोड, केसरगंज, छिपियाना और छोटे चौराहे पर मुस्लिम की दुकानें बंद रहीं। लगभग 500 दुकानें बंद रहीं।
  • मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। बता दें उन्नाव में 8 जून को बाजार बंदी के लिए पोस्टर लगाए गए थे। जिसको पुलिस ने हटवा दिया था।
  • पीलीभीत में न्यूरिया कस्बे की 1000 दुकानें बंद रहीं।
  • यह क्षेत्र सदर और अमरिया तहसील में आता है। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है।
  • वाराणसी में एडिशनल सीपी (क्राइम/हेडक्वार्टर) और फोर्स को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश बजरडीहा इलाके में पैदल गश्त कर रहे हैं।
  • सहारनपुर की जामा मस्जिद में नमाज के बाद निकले नमाजियों ने अचानक से अल्लाह हू अकबर के नारे लगाना शुरू कर दिया।
  • जुमे की नमाज के बीच कानपुर पहुंचे मुस्लिम लीग सांसद को पुलिस ने लौटाया। कानपुर में 3:30 बजे एक्सप्रेस रोड मस्जिद पर आखिरी नमाज होगी।

ये भी पढ़ें..

सीतापुर: मुस्लिम ग्राम प्रधान ने शौचालयों में लगवाये हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टाइल्स

Madhya Pradesh: सुहागरात के दौरान महिला के पेट पर दिखे टांकों ने पति को कर दिया दूर, RTI से हुआ खुलासा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।