दिल्ली विधानसभा: बजट सत्र के दौरान सदन में गरजे केजरीवाल, कहा-“आप ही दिला सकता है भाजपा से मुक्ति…”

दिल्ली विधानसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 17 फरवरी को दिल्ली विधानसभा पहुंचे। बजट सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से हैमैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी…”

आपको बता दें कि बजट सत्र का तीसरा दिन है। जबसे बजट सत्र शुरू हुआ तब से ही सदन में खूब हंगामा हो रहा है। कल भी विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को स्थगित करना पड़ था। हंगामे के दौरान कल शुक्रवार को विपक्ष के नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी के अलावा भाजपा के सात विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।

आपको बता दें कि आप विधायक दिलीप पांडे की शिकायत पर कार्यवाही की गई है। LG विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के बीच में भाजपा विधायकों ने अवरोध पैदा किया था जिसके बाद विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल मामले को विशेषाधिकार समीति के पास भेज दिया और रिपोर्ट आने तक भाजपा के सातों  विधायक सदन से निलंबित रहेंगे।

ये भी पढ़ें…

कमलनाथ: कांग्रेस का दिग्गज नेता थाम सकता है भाजपा का दामन, एमपी कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका…
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने बताया भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।