Delhi Budget 2023: ₹78,800 करोड़ का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत

Delhi Budget 2023

Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में आज दिल्ली का बजट पेश किया। दिल्ली सरकार नें बजट 2023 में मोहल्ला बसों के लिए 3500 करोड़ का प्रस्ताव किया। मोहल्ला बस योजना के तहत गलियों में चलेंगी छोटी बसें। बजट पेश करते हुए दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वे मेरे बड़े के समान ही नहीं मेरे बड़े भाई हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं।” 

Delhi Budget 2023: राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे तक आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चले सियासी ड्रामे के बाद विधानसभा में आज यानी 22 मार्च को बजट पेश करने का रास्ता साफ हो गया था। दिल्ली सरकार में वित्‍त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में दिल्‍ली का बजट पेश किया। दिल्ली का बजट पहले से तय योजना के मुताबिक 21 मार्च को पेश होना था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रोक लगा देने से उसे मंगलवार को विधानसभा पटल पर रखना संभव नहीं हो पाया। गृह मंत्रालय और एलजी की ओर से लगाई गई आपत्तियों के चलते ऐन वक्त पर बजट रोक दिया था।

Delhi Budget 2023:फ्लाईओवर और सड़क-पुलों के लिए पेश किया बजट

-नए फ्लाईओवरों के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव…

-तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं। इनके लिए 321 करोड़ का प्रस्ताव…

-सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव

वित्त मंत्री के बजट में बड़े दावे

-2023-24 के बाद एक सड़क, या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा जो टूटा होगा। जो एजेंसी काम करेगी मेंटेनेंस की जवाबदेही उसकी ही होगी।

-पीडब्लूडी की सड़कों पर धूल जमा न हो इसके लिए आधुनिक मशीनों से लगातार धुलाई की जाएगी, इसके लिए 70 रॉड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें खरीदी जाएंगी।

-250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें भी तैनात की जाएंगीं और ये प्रोजेक्ट 10 साल का है और इस पर इस दौरान 19,466 करोड़ खर्च का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष के लिए 2034 करोड़ का प्रस्ताव है।

2 सालों में तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करने का प्रावधान

-कूड़े के तीनों पहाड़ों को दो साल में MCD के साथ मिलकर अंत करने का दावा.

-दिसंबर 23 तक ओखला और मार्च 24 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को खत्म करने का दावा.

-दिसंबर 24 तक गाजीपुर लैंडफिल साइट को खत्म करने का दावा.

-लैंडफिल साइट को खत्म करने के लिए 850 करोड़ का बजट का प्रावधान.

Delhi Budget 2023: इससे पहले मंगलवार को आपत्तियों का जवाब मिलने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद एमएचए ने दिल्ली के बजट को पेश करने की अपनी मंजूरी दे दी। इससे पहले ​दिल्ली विधानसभा में मंगलवार शाम इस मुद्दे पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट रोके जाने को संविधान और लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

उधर, मंत्रालय की ओर से बजट को मंजूरी देने के कुछ घंटों के बाद AAP नेता दिलीप पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि “यह ‘दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि केंद्र द्वारा दिल्ली का बजट रोक दिया गया।”  उन्होंने कहा कि “आज एक काला दिन है और एक चुनी हुई सरकार को विधानसभा में बजट पेश करने की अनुमति नहीं थी। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और लोकतंत्र की सुंदरता यह है कि हर कोई जवाबदेह है।”

Delhi Budget 2023: उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘‘वह (मुख्य सचिव) तीन दिन तक इसे दबाकर बैठे रहे और यह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि से बड़ा कदम है और इसकी जांच की जानी चाहिए।  इस षड्यंत्र के पीछे केंद्र है और उसके इशारे पर बजट में देरी की जा रही है।’’

वरिष्ठ AAP नेता ने कहा कि बजट एक पवित्र दस्तावेज और गुप्त कवायद होती है।  उन्होंने पूछा कि ‘‘केंद्र में बैठा कोई ‘बाबू’ (दिल्ली) सरकार के खर्च पर सवाल कैसे कर सकता है।’’

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढें…

Delhi: पीएम मोदी ने ITU के एरिया ऑफिस, इनोवेशन सेंटर का किया उद्घाटन, कहा-“भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट”
Punjab: अमृतपाल सिंह अब तक है फरार, वायरल वीडियो में कार में भागता दिख रहा है खालिस्तानी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।