Delhi: पीएम मोदी ने ITU के एरिया ऑफिस, इनोवेशन सेंटर का किया उद्घाटन, कहा-“भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट”

Delhi
Delhi: बुधवार (22 मार्च) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि “आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर और साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इनोवेशन के नए अवसर बनेंगे।”

पीएम मोदी: 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड

उन्होंने आगे कहा कि “आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं।”

Delhi: पीएम मोदी- भारत में 125 शहरों में 5 जी कनेक्शन शुरू हो गए

पीएम ने आगे कहा कि टेलिकाॅम तकनीक सिर्फ ताकत दिखाने का तरीका नहीं है बल्कि ये लोगों को सशक्त बनाने का मिशन है। भारत में 125 शहरों में 5 जी कनेक्शन शुरू हो गए हैँ। भारत में 100 5जी लैब देशभर में बनाए जाएंगे।

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव: भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज़ है

Delhi: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ साल पहले, एक टेलीकॉम टावर के लिए परमिट में 220 दिन लगते थे, लेकिन अब इसमें केवल 7 दिन लगते हैं। भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज़ है, 1,15,000 साइटें 5जी सिग्नल दे रही हैं।”

आईटीयू क्या है?

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्था है। इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है। यह क्षेत्रीय कार्यालयों, आंचलिक कार्यालयों और प्रदेश कार्यालयों का एक नेटवर्क है। भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के साथ मार्च 2022 में एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

 नई दिल्ली के महरौली में स्थित है आईटीयू का क्षेत्रीय कार्यालय

आपको बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली के महरौली में आईटीयू का क्षेत्रीय कार्यालय (C-DoT) सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है। यह भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान और ईरान को सेवा प्रदान करेगा और राष्ट्रों के बीच समन्वय बढ़ाएगा और क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभदायक आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देगा।

क्या है भारत 6-जी विजन डॉक्यूमेंट?

भारत 6-जी विजन डॉक्यूमेंट 6-जी पर प्रौद्योगिकी नवाचार समूह ( (टीआईजी-6जी)) द्वारा तैयार किया गया है। इस समूह का गठन नवंबर 2021 में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों, अनुसंधान और विकास संस्थानों, शिक्षाविदों, मानकीकरण निकायों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और उद्योग जगत के सदस्यों के साथ भारत में 6-जी सेवा के लिए कार्य योजना और रूप रेखा विकसित करने के लिए किया गया था।

6-जी परीक्षण केंद्र अकादमिक संस्थानों, उद्योग, स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई, उद्योग आदि को उभरती आईसीटी प्रौद्योगिकियों का परीक्षण और सत्यापन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। भारत 6-जी विजन डॉक्यूमेंट और 6-जी परीक्षण केंद्र देश में नवाचार, क्षमता निर्माण और तेजी से प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें…

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।