Delhi: जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का दूसरा दिन, महावीर सिंह फोगाट ने निष्पक्ष जांच की मांग की

Delhi

Delhi:  जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ भारतीय पहलवालों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी है। आपको बता दें कि पहलवानों को कई और खिलाड़ियों के अलावा राजनीतिक गलियारों से भी साथ मिलना शुरू हो गया है। इस बीच कांग्रेस और वामपंतथी नेताओं का भी भरपूर साथ मिल रहा है।

अब विनेश फोगाट के चाचा की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि “जो आरोप लगाए गए हैं वे सत्य हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है। राजनीति का आदमी इस खेल के अंदर नहीं आना चाहिए।”

CM मनोहर लाल खट्टर: यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है

वहीं WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है।”

 कृष्णा पूनिया का भी मिला साथ

इसी क्रम में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया का भी समर्थन मिला।  जयपुर में उन्होंने कहा कि “हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं। जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा।”

बात करें नेताओं के समर्थन की तो  CPI सांसद बिनॉय विश्वम और वृंदा करात पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “मैं एक सांसद के रूप में सरकार से अनुरोध करूंगा कि न्याय हो। इनकी बातें अनसुनि नहीं की जानी चाहिए। मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं।
वहीं WFI के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रर्दशन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे हमारे मुल्क पर धब्बा लगता है। अगर हमें दुनिया में चमकना है तो इस तरफ देखना चाहिए। भारत में सुनना बहुत जरूरी है और फिर तहकीकात करनी चाहिए।”
Delhi: वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि “यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई।”
उन्होंने आगे कहा कि “खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं। इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो। सरकार का ‘बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ’ का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है। भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे।”
Delhi: वहीं सरकार की तरफ से चैंपियन पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगट जंतर- मंतर पहुंची उन्होंने वहां बैठे पहलवानों से बात की और कहा कि “मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी चीज़ नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।”
Delhi: बबीता फोगाट से बात करने के बाद साक्षी मलिक की भी प्रतिक्रियो सामने आयी है। उन्होंने कहा कि “बबीता फोगाट सरकार की तरफ से आईं हैं और हमने भी अपनी बात उनके सामने रखी है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो हमारे साथ हैं और हमारी मांगें पूरी करवाएंगी। हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कोई क्लैरिटी नहीं आ जाती।”
वहीं खिलाड़ियों के साथ अब कोच भी नजर आ रहे है। कोच प्रदीप दहिया ने कहा कि “इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए। विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा।”
Delhi: बृज भूषण शरण सिंह के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा 

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बढ़ाई गई। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है।

ये भी पढें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।