Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से 950 लोगों की मौत, 600 से अधिक घायल

afganistan quake

Earthquake: अफगानिस्तान में आये भूकंप ने भयंकर तबाही मचा दी है। जिसका असर अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के इलाकों में भी असर देखने को मिला है। तबाही अफगानिस्तान में ऐसी कि 950 लोगों का जान जा चुकी है, तो वहीं 600 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता से भूकंप नापा गया है।

पाकिस्तान को भी लगे झटके

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं। लोगों ने लिखा कि भूकंप के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए थे, लेकिन इसकी वजह से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे। ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए। शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था, तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे।

7.0 की तीव्रता से आया माना जाता है खतरनाक

भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था। मीडिया एजेंसियों की मानें तो भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अबतक 950 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं 610 के करीब लोग घायल हैं।

Earthquake: आपको बता दें कि, भूकंप आने के पीछे क्या वजह होती है? दरअसल, धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। प्लेट्स के बार-बार टकराने से कोने मुड़ जाते हैं। जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है, तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी उथल-पुथल के बाद भूकंप आता है।

ये भी पढ़ें..

Presidential Candidate: प्रधानमंत्री ने क्या बोला? जिसे सुन आँखों में आंसू लिए चुप हुई द्रौपती

Aligarh: अग्निपथ के विरोध की आढ़ में आगजनी करने वालों को होगी 10 साल की सजा!

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।