Egypt: मोहम्मद आदिल को दी जाएगी ‘लाईव फाँसी’, देखेगी पूरी दुनिया जानिए क्या है इसका कसूर

Egypt

Egypt: कई देशों में फाँसी का प्रावधान ही नहीं हैं। लेकिन कुछ ऐसे संगीन अपराध हो जाते है जिसकी वजह से समाज को नजीर पेश करने के लिए अपराधी को फाँसी देना जरूरी हो जाता है। ऐसी ही एक मामला मिस्त्र की राजधानी काइरो से आयी है।

Egypt: बात करे तो मिस्त्र के मंसौरा क्रिमिनल कोर्ट ने छात्रा नायरा अशरफ के कातिल को लाइव फाँसी देने का फरमान सुनाया है। उन्होंने कहा कि लाइव फाँसी के फरमान के पीछे उनकी मंशा ये है कि लोग समझे कि अपराध करने का अंजाम अपराधी के लिए ऐसा भी हो सकता है।

अब आपके मन में ये कोताहुल हो रहा होगा कि इस अपराधी ने ऐसा क्या कर दिया? जो इसको जज ने ऐसी दिल दहलाने वाली सजा सुना दी। तो हम आपको बता दें कि मोहम्मद आदिल एक ऐसा सिर फिरा आशिक था।

Egypt: आपको इसकी निर्दयता का अंदाजा इस बात से हो जाएगा कि उसने नायरा को बेरहमी से मौत के घाट महज इसलिए उतार दिया कि उसने उसकी मोहब्बत को ठुकरा दिया था।

गौरतलब है कि उसने मंसौरा यूनिवर्सिटी की छात्रा नायरा अशरफ को गत माह 20 जून 2022 को बकायदा प्लान बनाकर पूरे होश हवास में अंजाम दिया था। मोहम्मद आदिल ने कोर्ट में अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि जब नायरा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकराया तो उसके दिल को ठेस पहुँची।

उसने आव देखा न ताव घोप दिए उसके शरीर में 1 नहीं दो नहीं पूरे 19 बार खंजर और उसका दिल इससे भी नहीं भरा तो उसने नायरा कि सिर धड़ से ही अलग कर दिया, जिसने भी ये खौफनाक मंजर देखा उसकी रूह तक काँप गयी।

Egypt: कोर्ट ने 28 जून को मोहम्मद आदिल को सजा-ए-मौत सुनाई थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लाइव सजा से उन लोगों में दहशत बढ़ेगी, जो इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देते हैं।

कोर्ट ने कहा कि उन्होंने कत्ल करने से पहले और उसके बाद दोषी की मानसिक, मनोवैज्ञानिक स्थिति, पसंद और नापसंद का पता लगाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने हत्यारे के अपराध की योजना, हत्या करने के लिए प्रयुक्त हथियार और उसके द्वारा तय की गई तारीख और जगह के जरिए यह पता लगाया कि वह किस प्रवृति का है।

CCTV कैमरों में कैद हुई हत्या ने पूरे मिस्र और मिडल ईस्ट को हिलाकर रख दिया है। कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आदिल को एक विश्वविद्यालय के बाहर छात्रा को छुरा घोंपते हुए दिखाया गया था।

ये भी पढ़े…

असहनीय पीड़ा: माँ बनने के लिए 7 वर्ष तक किया इंतजार फिर एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, गोद फिर भी रह गई सूनी
Rahul Gandhi Arrest: राहुल गाँधी समेत काँग्रेस के कई सासंद पुलिस की हिरासत में, सोनिया गाँधी से ED की पूछताछ का कर रहे थे विरोध
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।