Farmina Naaz: ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली गायिका को देववंद के उलेमा ने दी धमकी, भजन गाकर कर रहीं है इस्लाम के खिलाफ काम

Farmani Naaz

Farmina Naaz: कहा तो ये जाता है कि कला का और कलाकार को न कोई धर्म होता है न कोई जात। फिर भी ऐसी खाबर मिल जाती है जिसको सुनकर दिल टूट जाता है। आपको बता दें कि फरमीना नाज आचानक से इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ क्यों आ गयी है। ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली गायिका फरमीना नाज ने को देववंद के उलेमा ने धमकी भरे अंदाज में नसीहत देते हुए कहा कि भजन गाकर इस्लाम के खिलाफ काम कर रही है।

इस पर फरमीना नाज का कहना है कि ये मौलाना तब कहाँ थे जब पति ने बिना तलाक़ दिए इन्हें और इनके 1 साल के बच्चे को छोड़ दिया था।जब क्यों कोई मौलाना नहीं बोला जब किसी मौलाना ने उसके शौहर को क्यों नहीं समझाया कि वो उसको तलाक न दें।

Farmina Naaz: फरमीना नाज बताती है उनका भक्ती का यू-ट्यूब चैनल है औऱ उस पर भजना गाकर अपलोड करती है। उन्होंने बताया कि उसका भाई और वो दोनों मिलकर भजन गाते है।

Farmina Naaz: वो आगे कहती है कि मैं गजल भी गाती हूं तब तो कोई मौलाना मेरी गायकी पर आकर नसीहत नहीं देता तब कोई नहीं कहता कि तुम गजल क्यों गाती हो। जब से मैने भजन गाने शुरू किए तब से ही मौलाना मुझे धमका रहे है।

Farmina Naaz: मेरे घर वालो का समर्थन के साथ ही मेरे गाँव वालों का समर्थन भी मिला और बात करे सोशल मीडिया की तो वहाँ भी पर लोग मुझे बहुत पसंद करते है औऱ मेरा भरपूर समर्थन करते है।

Farmina Naaz: जब तक मैं गाना गा रही थी तब किसी ने मेरा विरोध नहीं किया तब कोई मौलाना नहीं आया और एक बात और कहना चाहती है। जब मेरा पति मुझे छोड़कर गया था मेरा बेटा तब एक साल का था तब किसी ने मेरे शौहर को नहीं समझाया बल्कि मुझे ही लोग समझाते थे कि इस्लाम में तो ये सब जायज है।

उन्होंने आगे कहा कि मौलानाओं को क्या कहना चाहते है उस पर कहा कि हम मर्यादा में गाते है। आज तक हमने भजन गाते वक्त हमेशा सिर को ढक कर रखती हूं। उन्होंने कहा जब उपर वाले ने इतना अच्छी आवाज दी है इसलिए में हर तरह के गाने गाती हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों (मेरे शौहर जैसे लोग) को सरकार थोड़ी बहुत सजा जरूर दे कि वो किसी बेटी के साथ ऐसा न करे बस सरकार से इतना ही चाहती हूं।

 

ये भी पढ़े…

Udhav Thackrey Live: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-“देश में संविधान के साथ हो रहा है खिलवाड़”
Punjab: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में VC को जबरन गंदे बिस्तर पर लिटाया, नाराज VC ने CM को भेजा इस्तीफा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।