Ganga Dusshera: गंगा दशहरा पर भाजपा विधायक ने की बाबा के भक्तों की सेवा और उठाई झूठी पत्तल

Ganga Dusshera

Ganga Dusshera: श्री झाड़ी वाला मंदिर में आज 9 जून को गंग दशहरा के पर्व पर विशाल भंडारा के आयोजन किया गया। जिसमें बजरंगी बली के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर बाबा के प्रसाद को ग्रहण किया। ऐसा माना जाता है कि जो भी बाबा के भंडारे में प्रसाद चख लेता है उसको बाबा का आशिर्वाद मिल जाता है और जो इसमें अपना श्रमदान करता है बाबा के आशिर्वाद के साथ ही जीवन में संकटमोचक हनुमान जी, उसके जीवन के सारे संकटों को हर लेते है। ऐसी ही महिमा है हमारे बाबा बजरंग बली जी की।

Ganga Dusshera: ऐसा भंडारा आपने कभी नहीं देखा होगा नोहझील में स्थित श्री झाड़ी वाला मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्त बाबा का प्रसाद पूरी श्रद्धा भाव से ग्रहण करते हैं। और इसमें सेवादान करने वालों की भी कमी नहीं होती। सेवा दान करने वालों में आम से लेकर खास तक सब बाबा की सेवा में श्रमदान करने के लिए आतुर रहते है। इस बार मांट के भाजपा के विधायक राजेश चौधरी ने बाबा के भंडारे में श्रमदान किया। वो भक्तों को खाना खिलाते हुए दिख रहे है।

आप को बता दें कि भक्तों को खाना खिलाना से लेकर भंडारे की व्यव्स्था को सुचारू रूप से चालने की जिम्मेदारी भाजपा विधायक के मजबूत कंधों पर ही है। इसके लिए उन्होंने बाबा की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। 

Ganga Dusshera: नौहझील के झाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में झूठन उठाते मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने इस दौरान उन्होंने भंडारे में आए लोगों को खाना भी खिलाया।श्री झाड़ी वाले हनुमानजी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा इस काम से झलकती है।

Ganga Dusshera: श्री झाड़ी वाले हनुमानजी मंदिर की मान्यता

मंदिर बेहद प्राचीन है और मंदिर की उत्पत्ति के बारे में मान्यता है कि जब लंका विजय के लिए समुद्र पर सेतु बनाया जा रहा था तब प्रभू श्रीराम जी की सेना अलगअलग स्थानों से पत्थर जुटा रही थी।इसी कड़ी में हनुमान जी द्रोण पर्वत के पुत्र को ले जा रहे थे, लेकिन तभी उन्हें श्रीराम का संदेश मिला कि अब और पत्थरों की आवश्यकता नहीं है तो हनुमान जी ने उस पर्वत को मथुरा के गोवर्धन में ही छोड़ने की योजना बनाई।

 इस बात पर पर्वत दुखी हो गया और कहने लगा कि मैं श्रीराम के काम नहीं आ पाया तब पर्वत की ये वेदना जब श्रीराम ने सुनी, तो उन्होंने उसे द्वापर युग में दर्शन देने का आश्वासन दिया और हनुमान जी ने हमेशा पर्वत के साथ रहने का वचन दिया और इसी तरह अपने दिए वचन का पालन करने के लिए बाबा हनुमान वहीं पर झाड़ियों में वास करने लगे।

मंदिर की महिमा ऐसी है कि लोग दूरदूर से यहां दर्शन करने आते हैं। माना जाता है कि झाड़ी वाले बाबा के दर्शन करने से सारे दुखदर्द दूर हो जाते हैं और साथ ही पवनपुत्र हनुमान के दर्शन से सभी संकटों तो दूर हो ही जाते हैं, भूतपिशाचों से भी मुक्ति मिल जाती है।

कौन है राजेश चौधरी? 

राजेश चौधरी मांट विधानसभा में रहने वाले सामान्य किसान चौधरी परिवार से आते है। उनकी सादगी के लोग कायल है और हम ऐसे ही नहीं कह रहे है। उन्होंने 8 बार के विधायक बसपा के श्याम सुंदर शर्मा को पटखनी दी थी। मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो सबके चहेते थे जाट बाहुल्य क्षेत्र में 8 बार लगातार जीतना कोई हँसी-खेल नहीं है। लेकिन, असंभव को संभव करने वाले को ही राजेश चौधरी कहते है।

उनके बारे में कहा जाता है कि वो जमीनी नेता है। लोगों के सुख-दुख में सबसे आगे रहते है। जब वो विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने लोगों को ठोकर से बचाने से लेकर उजाला दिखाने का काम किया था यानि कि खड़ंजे से लेकर सड़कों तक बनवाने तक का और क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने का काम किया था। ये ही सबसे बड़ा कराण था कि इस बार उन्होंने 8 बार के विधायक बसपा के कद्दावर नेता श्याम सुंदर को मात दी थी।

Nupur Sharma Case Update: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान पर भड़के नसीरूद्दीन शाह, कहा- ‘यह नफरत की लहर किसी दिन …”
Delhi Police: असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, भड़काऊ बयान का है आरोप
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।