GST Live Update: GST के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला, कहा- “विपक्ष करता है दिखावा और करता है देश को गुमराह”

GST Live Update

GST Live Update: विपक्ष द्वारा GST और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है,भ्रम की स्थिति पैदा करने का लगातार प्रयास कर रहा। GST परिषद की बैठक में किसी राज्य ने कोई विरोध नहीं किया। तो वो आज दिखावा कर देश को गुमराह करने का कार्य क्यों कर रहे हैं।

GST Live Update: उन्होंने आगे कहा कि अगर विरोध करना था तो GST की बैठक में करते। GST से पहले के दाम और GST आने के बाद के दाम को देखना चाहिए। मोदी जी के आने बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को भी बढ़ावा मिला है, महंगाई में कमी आई है क्योंकि GST से पहले और GST आने के बाद रेट में बहुत अंतर है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और TRS सांसदों ने मानसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई और रोजमर्रा की चीज़ों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राहुल गाँधी ने कहा कि “कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ”…

GST Live Update: वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रोजमर्रा की चीज़ों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं। भाजपा सरकार ने 140 करोड़ जनता पर हमला किया है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी राज्यो में प्रदर्शन करेंगे। जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे…

GST Live Update: वहीं काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रोजमर्रा की चीज़ों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।

बता दें कि 18 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 47 वीं GST की बैठक की अध्यक्षता की थी और उस मीटिंग में फैसला हुआ कि दाल, चीनी,आटा तेल जैसी जरूरत वाली चीजों पर  5% GST लगाया जाए। इसके बाद से ही गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को और जेब ढीली करने पड़ेगी।

ये भी पढ़े…

GST Protest: काँग्रेस ने GST के मुद्दे पर संसद में किया विरोध प्रदर्शन, राहुल गाँधी-“कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ”…
Up News: मंत्री का गृहमंत्री को इस्तीफा पत्र- नहीं सुनता कोई अधिकारी, दलित होने की वजह से नहीं मिलता सम्मान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।