Hamid Ansari: भाजपा प्रवक्ता ने हामिद अंसारी को लेकर काँग्रेस पर साधा निशाना, वहीं हामिद ने भी काँग्रेस पर फोड़ा सारा ठीकरा

Hamid Ansari

Hamid Ansari: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 15 जून शुक्रवार को प्रेस काँफेंस करते हुए, हामिद अंसारी का पाकिस्तान की खुफीया एजेंसी ISI के साथ कनेंक्शन पर काँगेस और तत्कालीन सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भाटिया ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि “संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। किसी भी व्यक्ति से ऊपर हमारा देश भारत है और भारत के नागरिकों का हित है।”

उन्होंने काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “आतंकवाद से कैसे लड़ना है ये कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से सीख रही थी। हामिद अंसारी जी कहते हैं कि मैंने आतंकवाद के विषय पर 11 दिसंबर 2010 एक कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था।” 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की तस्वीर में दिख रहा है कि बीच में हामिद अंसारी जी बैठे हैं, उसी मंच पर पाकिस्तान के बहरूपिया पत्रकार, पाकिस्तान का एजेंट नुसरत मिर्जा भी बैठा है।

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि क्या ये सत्य नहीं है कि इस तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित होता है तो उसकी क्लेरेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट के क्या बाद में दी जाती है? 

भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि भाजपा द्वारा पूछे गए कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी से सवालों के जवाब में हामिद अंसारी जी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर ये कह कर फोड़ा कि जो उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं।

गौरव भाटिया ने कहा, “मैं हामिद अंसारी से पूछना चाहता हूँ कि संवैधानिक पदों पर बैठे किसी व्यक्ति का कार्यक्रम होता है उसके प्रोटोकॉल के तहत उनका कार्यालय ये जानकारी लेता है कि उस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा ऐसे में क्या ये मानना सही नहीं होगा कि कांग्रेस चाहती थी कि पाकिस्तान का व्यक्ति भारत में घुसे और भारत की अखंडता को ठेस पहुंचाए?”

उन्होंने आगे कहा कि अगर हामिद अंसारी चाहते तो वो कह सकते थे कि उस व्यक्ति को कांफ्रेंस में न बुलाया जाए। उसके साथ वे मंच साझा करने से मना कर सकते थे।

गौरतलब है कि एक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान पत्रकार ने खुलासा करके सनसनी मचा दी। नुसरत मिर्जा ने शकील चौधरी से एक कार्यक्रम में कहा कि वो कई बार भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आए थे और उस दौरान उसे कई गुप्त सुचनाएं हासिल हुई थी। जिसको बाद में उसने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के साथ शेयर की थी। सोशल मीडिया में नुसरत मिर्जा के दावे वाला वीडियो वायरल होने के बाद भारत में बवाल हो गया। इसके बाद भारत के लोगों ने हामिद अंसारी को कोसना शुरू कर दिया और साथ ही साल 2011 की तत्कालीन काँग्रेस सरकार को भी भला-बुरा कह रहे है। उस समय मनमोहन सिंह पीएम थे।

ये भी पढ़े…
Ajmer Dargah Khadim Arrested: सिर तन से जुदा करने वाला एक और खादिम गौहर चिश्ती गिरफ्तार, हुलिया बदल कर दे रहा था चकमा
Lulu Mall: लुलु मॅाल में फीमेल कर्मचारी हिंदू और पुरूष कर्मचारी मुस्लिम, नमाज के दौरान हुआ साजिश का खुलासा…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।