Haryana: खनन माफिया ने डंपर से डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचला, अवैध खनन मामले में कर रहे थे जाँच

Haryana

Haryana: डीएसपी हत्या मामले में नूंह पुलिस की आरोपियें के साथ मुठभेड़ हो गई। नूंह पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। वहां उसको मुठभेड़ के दौरान गोली लगा गई थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आज मंगलवार 19 जुलाई को तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Haryana: वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने डीएसपी बिश्नोई की हत्या को लेकर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की निष्पक्ष जाँच करवाई जाएगी। जितनी भी फोर्स की जरूरत पड़ेगी उसको नूंह क्षेत्र में लगाया जाएगा। जिससे अवैध खनन को रोका जा सके और साथ ही आगे कहा कि दोषी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि डीएसपी को शहीद का दर्जा देगी सरकार और साथ ही परिवार को 1 करोड़ की देने की घोषणा की हैं। डीएसपी के परिवार के साथ साहनुभूति भी जताई हैं।

Haryana: वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नूंह में हुई डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की दर्दनाक हत्या को लेकर खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है। विधायकों को धमकी दी जा रही है, आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। जनता का विश्वास उठता जा रहा है। सरकार को तुरंत ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनता का विश्वास कायम हो।

वहीं IG साउथ रेंज नूंह ने डीएसपी की हत्या को लेकर कहा कि DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को अवैध खनन की सूचना मिली थी। वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए। उसी दौरान एक डम्पर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया। डम्पर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बता दें कि नूंह पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया।

डीएसपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े…

Kavad Yatra: कावड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा-“धार्मिक यात्राओं और जुलूस में शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए”…
Lulu Mall Update: सीएम योगी ने लुलु माॅल को लेकर दिया आदेश, प्रशासन अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।