Hasan Attack on Rss: एसटी हसन ने दत्तात्रेय होसबोले पर किया पलटवार, कहा-“भारत में सारे सवर्ण हिंदू विदेशी”

Hasan Attack On Rss

Hasan Attack on Rss: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता दत्तात्रेय होसबोले के एक बयान पर सिसायत तेज हो गई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू है। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने होसबोले के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एसटी हसन का कहना है कि भारत में सारे सवर्ण हिंदू विदेशों से आए हैं।

उन्होंने दावा किया कि “शूद्रों, दलितों और द्रविड़ों को छोड़कर, भारत में हर कोई विदेशी है और साथ ही उन्होंने कहा कि वो जंगलों में रहते थे। समाजवादी पार्टी के नेता ने आगे कहा, ‘मध्य एशिया से आए लोगों ने हिंदू धर्म का विकास किया… यह इतिहास है।”

एसटी हसन :”अगर मुसलमान 1000 हजार साल… तो सवर्ण हिंदू”…

एसटी हसन ने दावा किया, ‘अगर मुसलमान 1,000 साल पहले भारत आए, तो सवर्ण हिंदू 2,000 साल पहले मध्य एशिया से आए।” सपा नेता की यह टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता दत्तात्रेय होसबोले के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने कहा कि ‘उनकी पूजा के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है।”

स्वामी प्रसाद मौर्य: “गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी…”

वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने “देश की समस्त महिलायें व शूद्र समाज यानि आदिवासी, दलित, पिछड़े, जो सभी हिंदू धर्मावलंबी ही हैं तथा जिनकी कुल आबादी 97% है, को तो अपमानित किया ही जा रहा है। गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या? बोलो, बोलो हसबोले जी।”

दत्तात्रेय होसबोले: “उनके लिए दरवाजे नहीं हैं बंद”

आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने आगे कहा कि पहले 600 से अधिक जनजातियां कहती थी कि हम अलग हैं। भारत विरोधी ताकतों ने उन्हे उकसाने का काम किया ।गोलवरकर ने कहा कि वह हिंदू है।उनके लिए दरवाजे बंद नहीं है। वह घर आ सकते हैं। उन्हे घर वापसी हम करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

Adani Enterprises: रिपोर्ट पर मचा हड़कंप बैकफुट पर अडानी, FPO वापसी पर बघेल ने कसा तंज कहा-“यह भारत विरोधी है,तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं?”
रक्षा मंत्रालय: बजट पेश होते ही बेरोजगारों की पीएम मोदी से गुहार, अब तो नौकरी दे दो सरकार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।