IND v ENG: दूसरे दिन का खेल खत्म इंग्लैंड ने बनाए 2 विकेट पर 207 रन, भारत के पास अभी 238 रनों की बढ़त

Ind V Eng

IND v ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में जारी है। आपको बता दें कि आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास के अभी भी 238 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड के लिए क्रीज पर बेन डकेट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनका साथ दे रहे हैं जो रूट जो 9 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतकों की मदद से 445 रन बनाए थे।भारत ने आज 326 रनों से आगे अपनी पारी को आगे बढ़ाया जिसमें ध्रुव जुरेल, अश्विन और बुमराह ने पारी को संभाला।

 इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत

इंग्लैंड की ओर से जैक क्रेली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए थे। जैक क्रेली जल्दी ही अपनी विकेट अश्विन को दे बैठे। उन्होंने मजह 15 रनों की पारी खेली। उसके बाद सिराज ने इंग्लैंड को दूसरा झटका ओली पोप के रूप में दिया ओली पोप 39 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अभी क्रीज पर शतक बनाकर बेन डकेट 133 रन बनाकर नाबाद है उनके साथ जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद हैं।

एक नजर भारत की पारी पर…

भारत टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन वो फैसला टीम इंडिया के लिए शुरुआती दौर में अच्छा नहीं रहा। ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल कुछ खास नहीं कर सके और महज 10 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उनके बाद बैटिंग करने आए दूसरे मैच में शतकवीर रहे शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव 4 और ध्रुव जूरेल ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं आर अश्विन ने भी 37 और बुमराह ने 26 रन बनाए। जबकि सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किए है। वहीं,रेहान अहमद ने 2 सफलता प्राप्त की। जबकि टॉम हेर्टले, जेम्स एंडरसन और जो रूट ने 1-1 विकेट प्राप्त किए है।

अश्विन के लिए यादगार पल…

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ अनिल कुंबले के नाम था। राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक क्राउली का विकेट लेकर अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Farmer Protest 2024: अनुराग ठाकुर ने आंदोलनकारियों से की शांति बनाए रखने की अपील, आप न करें कोई हिंसा…
Ind v Eng: सरफराज खान ने पिता को लेकर खोला बड़ा राज, मैच देखने के लिए…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।