ताजा ख़बरें

IPL 2024: नरेन के शतक पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने कोलकाता को दो विकेट से हराया

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 224 रनों का लक्ष्य दिया था।

IPL 2024: जिसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 224 रन बनाए और दो विकेट से मैच जीत लिया। राजस्थान के जीत के हीरो जोस बटलर रहे, बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। ऐसे में कोलकाता के लिए सुनील नरेन के 56 गेंद में 109 रन बेकार चले गए। यह टूर्नामेंट की दो टेबल टॉपर्स की टक्कर थी। सात मैच में छह जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है तो वहीं, कोलकाता दूसरे नंबर पर बरकरार है।

नरेन की पारी पर फिरा पानी

IPL 2024: पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने 56 गेंद में छह छक्कों और 13 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली, उन्होंने 49 गेंद में सेंचुरी ठोकी। इसी के साथ नरेन एक मैच शतक, विकेट और कैच लाने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए। नरेन ने अंगकृष रघुवंशी (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। इन दोनों के बाद 21 एकस्ट्रा रन टीम की ओर तीसरा सर्वोच्च स्कोर रहा। रिंकू सिंह ने अंत में तेजतर्रार 9 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। रॉयल्स की ओर से आवेश खान ने 2 विकेट लिए और कुलदीप सेन ने भी दो विकेट लिए वहीं, चहल और बोल्ट ने एक एक विकेट चटकाए।

 

राजस्थान की रही धीमी शुरुआत

IPL 2024: लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 19 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हुए। इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। राजस्थान के कप्तान सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए जिन्होंने 34 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करता हुआ दिखाई पड़ा। ध्रुव जुरेल ने 2 रन बनाकर आउट हो गए।वहीं,रविचंद्रन अश्विन ने 8 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। रोवमैन पॉवेल ने 26 और ट्रेंट बोल्ट भी बिना खाता खोले आउट हुए।

आखिरी 6 ओवर में ऐसा पलटा मैच

IPL 2024: मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का पूरा दबदबा था। तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाज भी कहर ढा रहे थे। राजस्थान की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे। राजस्थान के हार तय लग रही थी। 36 गेंद में 96 रन की दरकार थी, यहां से बटलर ने रोवमैन पॉवेल के साथ मिलकर जीत की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की।
15वां ओवर – 17 रन
16वां ओवर – 17 रन
17वां ओवर – 16 रन
18वां ओवर – 18 रन
19वां ओवर – 19 रन
20वां ओवर – 9 रन

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024: राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग -11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

Written By-Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग,हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी
बिहार के पूर्णिया में गरजे PM Modi विपक्ष पर जमकर साधा निशाना,जिसको कोई नहीं पूछता उसको हम पूज रहे ……

Poline Barnard

Recent Posts

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

5 hours ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

5 hours ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago