IPL 2024: राहुल-डिकॉक के आगे चेन्नई के गेंदबाज हुए चित्त लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 34 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया । लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली।

IPL 2024: वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 54 रन का योगदान दिया। राहुल-डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी जमाई। वहीं, निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 23 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस भी 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

IPL 2024: टॉस हरने के बाद पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी चेन्नई की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में रचिन रवींद्र बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन और शिवम दुबे 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए। समीर रिजवी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने तेज तर्रार 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 40 गेंद पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली। एमएस धोनी ने 9 गेंद पर तीन चौका और दो छक्के लगाकर 28 रन की तेज तर्रार शानदार पारी खेली, जिसके दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रनों का समानजनक स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट कुणाल पांड्या ने लिए जबकि यश ठाकुर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस को एक एक सफलता प्राप्त हुई।

प्वाइंट टेबल का हाल

चेन्नई को इस सीजन की तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि लखनऊ ने चौथी जीत का स्वाद चखा है। वहीं, प्वाइंट टेबल की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स अपने 7 मैचों में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, लखनऊ की टीम भी 7 मैचों में 4 मैच जीतने में सफल रही हैं और प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024: लखनऊ के विकेट कीपर कप्तान केएल राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pm Modi: पीएम मोदी राहुल और अखिलेश पर भड़के, बोले फिल्म की शूटिंग चल रही है
Loksabha Election 2024: आज नामांकन करेंगे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह

By Poline Barnard