IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराकर लिखी जीत की दास्तां

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 33 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला गया।

IPL 2024: जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से मात दे दी है। इस रोमांचक मैच में मुंबई से मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई और मुकाबले को अपने हाथ से गवा दिया।

 

IPL 2024:पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन और शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरकस कोशिश की लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत झटकों के साथ हुई। टीम ने 2.1 ओवर में 14 रनों के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। पांचवां झटका हरप्रीत सिंह के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में सैम करन ने 6, प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए।

IPL 2024: रिली रूसो ने 1, और लियाम लिविंगस्टोन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में हरप्रीत सिंह और शशांक सिंह के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई। शशांक दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में कामयाब हुए। जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। हरप्रीत बराड़ ने 21, कगिसो रबाडा ने 8 और हर्षल पटेल ने 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

IPL 2024: वहीं, मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट झटके। आकाश मधवाल, कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रेयस गोपाल को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

IPL 2024: इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम पहले टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही ईशान किशन 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा 25 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए।वहीं, सूर्याकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में नाबाद 34 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए। टिम डेविड ने तेज तर्रार 7 गेंदों पर 14 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 1 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को इतना बड़ा लक्ष्य मिला है।

IPL 2024: पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट हर्षल पटेल ने हासिल किए। वहीं, सैम करन ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा ने 1 सफलता प्राप्त की।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

IPL 2024: पंजाब किंग्स : रिली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, विदवथ कावरप्पा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट सब: आकाश मधवाल, नुवन तुषार, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

DC Vs GT:आईपीएल के इतिहास में दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत दर्ज, गुजरात को उसके घर में रौंदा
IPL 2024: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

By Poline Barnard