ताजा ख़बरें

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 57 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 10 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच अपनी झोली में डाल लिया। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:लखनऊ सुपर जॉइंट्स 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर काबिज है। वहीं, पेट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद 12 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।

 

लखनऊ ने दिया 166 रन का लक्ष्य

IPL 2024:टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या 21 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। एक वक्त लखनऊ ने 12वें ओवर में 66 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बदोनी ने 30 गेंदों में नौ चौके की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली। वहीं, पूरन 26 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। इम्पैक्ट सब: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक। इम्पैक्ट सब: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:प्ले ऑफ की रेस हुई रोमांचक, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया
IPL 2024:राजस्थानऔर दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Poline Barnard

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

7 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

7 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

24 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

24 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago