Ipl 2024: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी मात, लगाई जीत की हैट्रिक, यश ने झटके पांच विकेट

Ipl 2024: आईपीएल 2024 का 21 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगा ली है।

Ipl 2024: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई।

 

Ipl 2024: लखनऊ की ओर से ओपनिंग करने क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल आए। लेकिन क्विंटन डी कॉक कुछ खास नहीं कर से और अपना विकेट सस्ते में दे बैठे उन्होंने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए। वहीं, कप्तान केएल राहुल 33 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला और शानदार 58 रनों की पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने पारी को संभालने के साथ ही इसे रफ्तार भी दी। खास तौर पर युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने इस काम को बखूभी अंजाम दिया। इस सीजन में अभी तक असर डालने में नाकाम रहे बडोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 20 रनों की छोटी लेकिन तेज पारी खेली। वहीं कुछ संघर्ष के बावजूद निकोलस पूरन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 163 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए सबसे अच्छा विकेट उमेश शर्मा और दर्शन नालकांडे ने दो दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट राशिद खान को मिला।

 

Ipl 2024: लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक रही। ओपनिंग करने आए गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (19) और साई सुदर्शन (31) तेज तर्रार साझेदारी कर छठे ओवर में ही स्कोर को पंचास कर लिया था। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए केन विलियमसन 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरथ बीआर 2 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए। विजय शंकर ने 17 और दर्शन नालकंडे ने 12 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जबकि क्रुणाल पांड्या को 3 सफलता प्राप्त हुई। वहीं, नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

लखनऊ के यश ठाकुर को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Ipl 2024: गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा। इंपैक्ट सबः केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव

Ipl 2024: लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक. मयंक यादव। इंपैक्ट सबः मणिमरन सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Lisa Ray: लीजा रे ने दी खतरनाक बीमारी को मात,एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू
RJ Lok Sabha Chunav: राजस्थान के अजमेर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत के टुकड़े करने की बू…….

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।