IPL 2024 Schedule: IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी,CSK और RCB के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मुकाबला

IPL 2024 Schedule: भारत ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट T -20 लीग आईपीएल के सीजन के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। आपको बता दें कि IPL के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

IPL 2024 Schedule: यह मुकाबला चेन्नई के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जिसमें 4 डबल हेडर होंगे। आईपीएल का बाकी शेड्यूल लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा।

22 मार्च 2024 को बीसीसीआई करेगा उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित

IPL 2024 Schedule: यह मैच 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा क्योंकि इससे पहले BCCI आईपीएल के नए सीजन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

जबकि सीजन का दूसरा मैच पंजाब और दिल्ली के बीच मोहाली में खेला जाएगा।और तीसरा मैच कोलकाता में नाइटराइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सीजन का पहला ही मुकाबला वीकंड में होने की वजह से डबल हेडर के साथ शुरू होगा और शनिवार और रविवार को दो-दो मैच खेले जाएंगे।

 

17 दिनों में होंगे 4 दिन डबल हेडर मुकाबले

IPL 2024 Schedule: जिस दिन IPL 2024 में एक मैच होगा वह शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जबकि जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा। पहले 17 दिनों में 4 दिन डबल हेडर मुकाबले होंगे जबकि 13 दिन एक-एक मैच खेला जाएगा। भारत में 25 मार्च की होली है और उस दिन एक मैच खेला जाएगा। उस दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब से होगा।यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स करेगी नौवीं बार IPL का ओपनिंग शुरुआत

IPL 2024 Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 दफा ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की चैंपियन है।

देश में ही खेला जाएगा पूरा आईपीएल टूर्नामेंट

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 का पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। जबकि बाकी मुकाबले आम चुनाव के बावजूद भारत में ही खेले गए थे। T – 20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही शुरू हो जाएगा, जबकि फाइनल 26 मई को होने की संभावना है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Kishan Andolan: मोदी सरकार का बड़ा एलान, गन्ना की कीमत में 8 प्रतिशत की वृद्धि, क्विंटल पर कितना बढ़ा रेट?
दारूल उलूम देवबंद ने जारी किया विवादित फतवा, ‘गजवा-ए-हिंद’ को बताया जायज, एनसीपीसीआर ने मांगा जबाब

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।