Israel-Gaza Conflict: इज़राइल रक्षा बल (IDF) ने कहा, “मुराद अबू मुराद, जो हमास एयरफोर्स का चीफ था और एक कमांडो बल के कंपनी कमांडर अली कादी दोनों आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि अलकादी ही था जिसने 7 अक्टूबर को इज़राइल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया था। हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा ।”
Israel-Gaza Conflict:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इजरायली वायुसेना ने कहा, “इसके अलावा, पिछले दिन वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हमास के ऑपरेशनल मुख्यालय पर हमला किया, जहां से संगठन की हवाई गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था। हमले के दौरान, मुराद गाजा सिटी में वायु सेना का प्रमुख अबू मुराद, जिसने शनिवार को हुए जानलेवा हमले में बड़ी भूमिका निभाई और आतंकवादियों को निर्देश दिया, उसे भी मार गिराया गया।”
Israel-Gaza Conflict:आपको बता दें कि हमले में उस मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जहां से हमास गाजा पट्टी में अपनी हवाई गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। इजरायली वायु सेना ने कहा कि मुराद अबू मुराद ही 7 सितंबर को शुरू हुए नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने के लिए जिम्मेदार था।
विदेश मंत्री ने एंटनी ब्लिंकन: हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा…
इसी अमेरिका के विदेश मंत्री ने एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल युद्ध को लेकर सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से मुलाकात की… इस बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने एंटनी ब्लिंकन ने कहा “किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़रायल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजरायल में इजरायल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़रायल को नष्ट करना है और यहूदियों की हत्या करना है। यह महत्वपूर्ण है कि पूरी दुनिया इसे इसी रूप में देखे।”
सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान: हमें जल्द स्थिति को नियंत्रित करने जरूरत
सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा, “हमें जल्द स्थिति को नियंत्रित करने का रास्ता खोजने की जरूरत है… कम से कम गोलाबारी बंद करनी होंगी और मानवीय चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करना होगा… गाजा में मानवीय स्थिति बहुत खराब है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है कि मानवीय राहत पहुंचाने की अनुमति दी जाए…हमें हिंसा के चक्र से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है…”
#WATCH रियाद: सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा, “हमें जल्द स्थिति को नियंत्रित करने का रास्ता खोजने की जरूरत है… कम से कम गोलाबारी बंद करनी होंगी और मानवीय चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करना होगा… गाजा में मानवीय स्थिति बहुत खराब है। हमें यह सुनिश्चित… pic.twitter.com/TGIsGOIe2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
गाजा पट्टी से लोगों का पलायन शुरू
इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में लोग इजरायल की चेतावनी के बाद दक्षिण की ओर पलायन करने लगे हैं। अधिकारी ने कहा, “हमने दक्षिण की ओर फिलिस्तीनी नागरिकों की एक महत्वपूर्ण आवाजाही देखी है। हमने देखा कि लोगों ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए अपने परिवार के लिए सही निर्णय लिया है।”
शुक्रवार को इजरायली सेना ने गाजा शहर से सभी नागरिकों को निकालने का आह्वान किया था। आईडीएफ का कहना है कि “उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि युद्ध से किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे।”
ये भी पढ़ें…