Jayant Chaudhary: राज्यसभा में जयंत चौधरी को लेकर जमकर हंगामा,जयंत चौधरी ने कहा मैं सांसदों के विरोध से बहुत दुखी हूं

Jayant Chaudhary: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। 17वीं लोकसभा की कार्यवाही के आखिरी दिन राज्यसभा में जयंत चौधरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। रालोद चीफ ने जैसे ही राज्यसभा में बोलना शुरू किया, कांग्रेस भड़क उठी और उपराष्ट्रपति से सवाल किया कि आखिर जयंत चौधरी को किस नियम के तहत अचानक बोलने का मौका दिया गया। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद शनिवार को राज्यसभा में जयंत चौधरी ने जैसी बोलना शुरू किया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें किस नियम के तहत बोलने दिया गया।

Jayant Chaudhary: इसके बाद जयंत चौधरी ने कहा, ‘मैं सांसदों के विरोध से बहुत दुखी हूं। जितने महान नेता आए हैं, सबने किसी न किसी से कुछ सीखा है। चौधरी चरण सिंह ने गांधी, शास्त्री सबसे सीखा। चौधरी चरण की पहचान किसान के रूप में है।सम्मान पर राजनीति ठीक नहीं। हम सब कब तक बंटे रहेंगे। 10 साल से मैं विपक्ष में हूं, मैंने ये महसूस किया कि ये सरकार चरण सिंह के आदर्शों को समझती है।

Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी मोदी की तारीफ की और उनका आभार जताया। जयंत चौधरी ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह को जो भारत रत्न मिला है, लोगों के भीतर एक नई जिज्ञासा पेश की है। ये पुरस्कार नहीं उम्मीद है,यह बहुत बड़ी जीत है। जो सरकार जमीन समझती है, वही चौधरी चरण सिंह का इतना बड़ा सम्मान कर सकती है।

‘सदन में हुए दुर्व्यवहार को लेकर मैं दुखी हूं’

Jayant Chaudhary: इससे पहले राज्यसभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने का फैसला किया। यह एक बहुत बड़ा फैसला है। कल देश के हर कोने में इस निर्णय की गूंज पहुंची है और गांव-गांव में दिवाली मनाई गई।’ जयंत के भाषण के बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। थोड़े-बहुत हंगामे के बाद जब जयंत को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा, ‘मैं सांसदों द्वारा सदन की कार्रवाई के दौरान हुए दुर्व्यवहार को लेकर दुखी हूं।

‘भारत रत्न पुरस्कार नहीं, सबसे बड़ा सम्मान है’

Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि भारत रत्न सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मानते हैं कि चौधरी चरण सिंह सिर्फ जाटों के नेता थे, सिर्फ किसानों की वकालत करते थे, लेकिन ऐसा नहीं है। वह एक विचारक थे। भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह जी को जो भारत रत्न दिया है, उससे 2 बड़े काम हो गए हैं। पहला, चौधरी चरण सिंह को लेकर छात्रों और नौजवानों के अंदर एक नई जिज्ञासा पैदा हुई है। दूसरा, सरकार ने भारत रत्न देकर हौसला बढ़ाया है। भारत रत्न महज पुरस्कार नहीं है, सबसे बड़ा सम्मान है।

कांग्रेस बेनकाब हो गई है: रूपाला

Jayant Chaudhary: हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का विरोध क्यों कर रही है। रूपाला ने कहा कि विपक्ष के नेता आसन को चुनौती दे रहे हैं और वह भी ऐसे मौके पर। यह कांग्रेस का असली चेहरा है। कांग्रेस बेनकाब हो गई है।

पीयूष गोयल ने की माफी की मांग

Jayant Chaudhary: सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष के नेता खरगे से अपनी टिप्पणी के लिए सभापति के साथ-साथ देश से माफी मांगने को कहा।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA, अमित शाह ने किया बड़ा एलान
Heart Attack: हार्ट अटैक से बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा, हो जाएं सावधान, इस तरह रखें खुद का ध्यान

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।