Jodhpur Violence Update: जोधपुर हिंसा में अब तक 211 लोगों को किया गिरफ्तार, कर्फ्यू में दी 2 घंटे की राहत

jodhpur violence update

Jodhpur Violence Update: जोधपुर हिंसा में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि, जोधपुर प्रशासन ने हिंसक घटना के बाद कर्फ्यू में 2 घंटों के लिए राहत दी गई है। ASP दशरथ सिंह ने बताया, “लोग अपनी ज़रूरतों का सामान लेकर अपने घरों की ओर जा रहे हैं। हमें यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है।”

Jodhpur Violence Update: कर्फ्यू में मिली 2 घंटे की राहत

गजेंद्र सिंह शेखावत का अशोक गहलोत पर हमला

भारत सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जोधपुर हिंसा की क्रोनोलॉजी समझिए : 1. हिंसा 2. कर्फ्यू 3. तुरंत जमानत

गहलोत जी ने आगामी विधानसभा चुनाव की बिसात बिछाने के लिए करौली के बाद जोधपुर को चुना है जिसे वे अपना शहर कहते हैं। एक पक्ष को तुष्टीकरण के तहत बढ़ावा और दूसरे की उपेक्षा!

उन्होंने ये भी कहा कि इससे बढ़ेगा तनाव, होंगे दंगे और गहलोत जी इस आड़ में मजहबी वोट बैंक पुलिस व प्रशासन के जरिए मजबूत करने की कोशिश करेंगे। और साथ ही उन्होंने गहलोत को सलाह देते हुए कहा था कि कहा कि “भय बिनु होइ न प्रीति” तुष्टीकरण का कांग्रेसी नैरेटिव बेचने के बजाय रामायण पढ़ा कीजिए गहलोत जी! शांति और समाधान दोनों समझ आएंगे।

योगीजी अनन्य श्रीरामभक्त संत हैं उन्हें पता है शांति स्थापित रखने हेतु दंगाइयों में भय पैदा करना अनिवार्य है, बुलडोजर केवल एक माध्यम है।आप भी उनकी दंगा नियंत्रण नीति से प्रभावित हैं इसलिए आपके मुंह से सच निकल आया! आपने मान लिया बुलडोजर दंगाइयों को नियंत्रित करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। राजस्थान की जनता भी उपद्रवियों के विरुद्ध बुलडोजर अभियान की मांग कर रही है।

सीएम गहलोत की अमित शाह को चेतावनी

राजस्थान के सीएम गहलोत ने अमित शाह को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर दम है अमित शाह जी के अंदर तो गृह मंत्रालय की एक कमेटी बनाएं, हाईकोर्ट जज हो, सुप्रीम कोर्ट जज हो, कि वास्तव में ये 7 राज्यों में दंगे भड़के करौली के बाद में उसकी जड़ में क्या था? क्या भावना थी? किस रूप में दंगे भड़काने की प्लानिंग थी, तो तमाम बातें सामने आ जाएंगी, आगे दंगे होने रुक जाएंगे, ये मेरा मानना है।

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि राजस्थान को बख्शो, हम सब अपनी-अपनी विचारधारा के साथ में राजनीति करें, परंतु ये किसी को अधिकार नहीं है कि निर्दोष लोग मारे जाएं, आगजनी हो, दंगे भड़कें, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गौरतलब है  कि जोधपुर शहर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई थी। इस दौरान जालोरी गेट सर्कल पर भगवा झंडे लगाए गए थे। मंगलवार को मनाई जाने वाली ईद को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने इसी सर्कल पर झंडे लगाने की कोशिश की तो विवाद हो गया।

वहीं हिंदूवादी संगठनों ने वहां आकर विरोध दर्ज कराते हुए नमाज के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों को पोल से उखाड़ फेंका। इसके बाद दोनों गुटों में विवाद हो गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। इसके बाद तनाव को देखते हुए जोधपुर शहर में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और साथ ही में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया था।

GyanVaapi maszid survey : ज्ञानवापी मस्जिद की होगी विडीयोग्राफी और सर्वे, 10 तक जमा करनी होगी कोर्ट में रिपोर्ट
हैदराबाद ऑनर किलिंग: हिंदू लड़की है तो भगा दो, लड़का है तो मार दो! पुलिस जांच में जुटी
Jodhpur Communal Clash: जोधपुर हिंसा पर सियासत तेज, कांग्रेस का आरोप जोधपुर हिंसा भाजपा की साजिश, भाजपा ने भी किया पलटवार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।