Land for Job Scam: लालू परिवार को कोर्ट ने दी राहत,राबड़ी देवी समेत इनको मिली अंतरिम जमानत

Land for Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को दिल्‍ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी है।कोर्ट शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इस चर्चित मामले में सभी की याचिका को स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी है।

Land for Job Scam: कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर उनकी जमानत अर्जी स्‍वीकर की है। बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार राजनीतिक हमले किए हैं। इससे पहले शुक्रवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी के लिए राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव, तीनों एक ही गाड़ी में सवार होकर पंडारा रोड स्थित आवास से निकली थीं।

Land for Job Scam: आपको बता दें कि उनकी जमानत याचिका पर जस्टिस विशाल गोगने की कोर्ट ने सुनवाई की। सबसे पहले जज ने मामले में पेश हुए सभी आरोपियों की हाजरी ली। नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी अमित कात्याल वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुए। आरोपी हृदयानंद चौधरी भी अदालत में पेश हुए थे। मामले में सभी आरोपियों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। सभी आरोपियों ने रेगुलर जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत ही दी साथ में कोर्ट ने ईडी से जवाब भी मांगा है।

28 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

Land for Job Scam: राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्‍कैम ममाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और अन्‍य को अगली सुनवाई तक अंतरिम जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 28 फरवरी मुकर्रर की है। उस दिन सभी आरोपियों को नियमित तौर पर जमानत देने की मांग पर सुनवाई होगी।

क्या है मामला?

Land for Job Scam: केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक कोर्ट के सामने एक आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की ‘गौशाला’ के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक एक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया।

कात्याल को ईडी ने पिछले साल नवंबर में धनशोधन में लालू प्रसाद और उनके परिवार की जानबूझकर सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सोमवार को ईडी ने मामले की जांच के तहत अपने पटना कार्यालय में 75 वर्षीय लालू प्रसाद से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पटना बुलाया गया था।

ED की चार्जशीट पर लिया संज्ञान

Land for Job Scam: कथित घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्‍य आरोपियों को 9 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट ने मामले में ED की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित कात्‍याल, हृदयनंद चौधरी और अन्य को तलब किया था। राबड़ी देवी पर ज़मीन बेचकर जो पैसा आया था, उसे बेटे तेजस्वी को देने का आरोप है। इसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया। यह वही बंगला है जिसे अमित कात्याल से खरीदा गया था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Kailash mountain: कैलाश पर्वत पर चढ़ने में क्यों थम जाते पैर, कैसे सिहर जाते हैं लोग? जाने पूरा रहस्य
Pakistan: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बेटे लव ने बसाया था पाकिस्तान का ये शहर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।