Lisa Ray: लीजा रे ने दी खतरनाक बीमारी को मात,एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू

Lisa Ray: आप सभी को बॉलीवुड फिल्म ‘कसूर’ तो याद ही होगी। इसमें एक्टर आफताब शिवदासानी और एक्ट्रेस लिसा रे की रोमांटिक जोड़ी खूब जमी थी। इसका गाना ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसमें दोनों स्टार्स की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली।

लीजा के बारे में:–

Lisa Ray: उनका जन्म 1972 में कनाडा में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी।लीजा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके करियर में तबाही आ गई और सब कुछ खत्म हो गया।

तब सब कुछ ठीक चल रहा था

Lisa Ray: लिसा रे की जिंदगी उस समय पूरी तरह से बदल गई जब उन्हें एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर का पता चला। इस बीमारी के बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस को लगने लगा था कि सब कुछ खत्म हो गया है। उनका करियर चरम पर था, वो अच्छा काम कर रही थीं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही थीं। इसी बीच कैंसर ने उन्हें दिमाग से पूरी तरह तोड़ दिया था। यह मामला साल 2009 का है। वह मल्टीपल मायलोमा नाम के कैंसर से जूझ रही थीं। लेकिन, इस मुश्किल दौर में उन्होंने खुद पर काबू रखा और गंभीर बीमारी के सामने डटकर खड़ी रहीं और डटकर सामना किया।

सफल जीवन जीने के लिए आत्मविश्वास जरूरी

Lisa Ray: उन्होंने बताया कि सुख-दुख आते-जाते रहते हैं। इन सबके बीच अपनी शर्तों पर जीवन जीने के लिए आपमें आत्मविश्वास जरूरी है। ग्लैमर की दुनिया का चमकता सितारा रहीं लीजा रे बताती हैं कि उनके जीवन में जब भी संकट आया उन्होंने उससे मुंह मोड़ने की बजाय उसका डटकर सामना किया। अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कनाडा में उनकी मां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, तब वह छोटी थीं।

ग्लैमर की दुनिया दूर से अच्छी लगती है लेकिन अंदर की सच्चाई अलग

जीने की आस नहीं छोड़ी और बीमारी को हरा दिया। अब उनके जीवन का उद्देश्य सफल लेखक बनना है।उनकी एक किताब क्लोज टू द बोन :ए मनोर प्रकाशित हो चुकी है, इसके अलावा वह कई किताबें लिखने पर काम कर रही हैं। कार्यक्रम में ज्योत्सना हब्बीबुल्ला, सुरभि समेत फिक्की फ्लो के अन्य सदस्यों ने उनसे प्रश्न पूछे। लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन स्वाति वर्मा जिन्होंने इस कार्यक्रम को होस्ट किया और लीज़ा रे को ग्रीन सार्टिफिकेट दिया।

कई परियोजनाएँ खो गईं

Lisa Ray: लीजा रे ने करीब एक साल में ही कैंसर को हरा दिया। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए कैंसर को हराने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया। इस ट्रांसप्लांट के बाद उनका इलाज लंबे समय तक चला लेकिन उन्हें बीमारी से राहत जरूर मिलने लगी। इस दौरान उन्होंने अपने खान-पान का बहुत ख्याल रखा। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इलाज के दौरान लीजा को अपने बाल भी हटाने पड़े थे। लेकिन फिर भी वह नहीं टूटी। बुरे दौर से गुजरने के बाद भी वह सामान्य जीवन जीने के लिए हर संभव प्रयास करती रहीं। कैंसर के कारण भी उन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से भी निकाल दिया गया था। हालांकि, लीजा रे की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब खुशियों ने दस्तक दी। उन्होंने 2012 में अपने बॉयफ्रेंड जेसन देहनी से शादी की। फिर यह खुशी तब और बढ़ गई जब 2018 में एक्ट्रेस जुड़वां बच्चों की मां बनीं। वह सरोगेसी के जरिए मां बनीं।

मॉडलिंग के बाद लीजा रे पहली बार 1996 में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं, जो नुसरत फतेह अली खान का था। इसका शीर्षक ‘आफ़रीन अफ़रीन’ था। इस गाने के जरिए उन्होंने अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी अपनी अदाओं का जादू चलाया है। साल 1994 में उन्होंने फिल्म ‘ठाकरी डोंगा’ से तेलुगु में एंट्री की। फिल्मों के साथ-साथ लीजा रे अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरसनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।

Written By-Swati Singh

ये भी पढ़ें…

RJ Lok Sabha Chunav: राजस्थान के अजमेर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत के टुकड़े करने की बू…….
West Bengal: एनआईए टीम पर हमले को लेकर घिरी सरकार,शिशिर बाजोरिया बोले आज हमारे राज्य में सेंट्रल एजेंसी पर हमला हुआ

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।