Lok Sabha Election 2024: चेहरे पर मुस्कान के साथ पीएम मोदी,शाह और नड्डा से कुछ यूं मिले नीतीश, बोले दो बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब यहीं रहेंगे

 Lok Sabha Election 2024: बिहार में बड़ा उलट फेर करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है। जहां उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। पीएम मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात काफी मायनों में खास है।

 Lok Sabha Election 2024: बताया जा रहा है कि इस मुलाकात से लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू और बीजेपी हमेशा से साथ थे। हमेशा साथ ही रहेंगे।

एनडीए में आने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले नीतीश

 Lok Sabha Election 2024: जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे।बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पहली बार पीएम मोदी से मिले है। इस दौरान नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज बेहद पॉजिटिव दिख रही है।

अमित शाह से मिले नीतीश

 Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के बाद नीतीश कुमार ने अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार साफ कर दिया कि अब वो एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे।

जेपी नड्डा से मिले नीतीश, क्या बोले सीएम नीतीश?

 Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से एक साथ थे। बीच में 2 बार इधर उधर जरूर हो गए। लेकिन अब कभी नहीं। फिर यहीं रहेंगे, अब इधर उधर नहीं होंगे। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर चर्चा करने के पीछे कोई तर्क नहीं है। यह आगे किया जाएगा उन्हें शुरू से सब पता है।

 

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

 Lok Sabha Election 2024: यह बैठक ऐसे समय में हुई जब 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना है। हाल ही में नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, जिनमें बीजेपी और जेडीयू के तीन-तीन मंत्री शामिल थे। फिलहाल अभी मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है।

हालांकि, सीट-बंटवारे के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बीजेपी नेता इससे अवगत हैं। बिहार में राज्यसभा की 6 सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Aus Vs Pak: अंडर 19 वर्ल्ड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा
Uniform Civil Code: यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य, मना जश्न बांटी मिठाई

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।