Loksabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हनुमान जी का लिया आशीर्वाद, भरा नामांकन

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। पहले चरण के चुनाव में अब महज 2 दिन शेष बचे हैं, वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नामांकन भरने जा रहे हैं। गुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नामांकन दाखिल करने से पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है।आपको बता दें कि सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।

नामांकन से पहले क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी सिंधिया?

केंद्रीय मंत्री और गुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन भरने से पहले कहा कि “जनसेवा का संकल्प आज हम सब ले रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए, प्रदेश के विकास के लिए और देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत अग्रसर हो चुका है।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया: कमल अब खिलकर रहेगा……

बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि ये जनसैलाब नहीं, मेरे अपनों का अथाह प्यार और आशीर्वाद है। ये बढ़ता कारवां बता रहा है कि गुना में नए सवेरे ने दस्तक दे दी है। कमल अब खिलकर रहेगा।

कांग्रेस की नीति वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा था कि “कांग्रेस पार्टी वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार को अपनी नीति बना चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प अपना वादा बनाया है। उनका ये भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने शक्ति का विनाश करना अपना संकल्प बना लिया है। इस कारण इस कांग्रेस पार्टी को पूर्णरूप से जनता ही त्याग देने वाली है। जिसका हमें पूर्ण विश्वास है।”

मुरैना में तीनों पार्टियों के प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

मुरैना में आज भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन भरेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आएंगे। भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर भी आज नामांकन दाखिल करेंगे, वे सीएम मोहन यादव के साथ नामांकन भरने पहुंचेंगे। वहीं बीएसपी प्रत्याशी रमेश गर्ग भी आज ही नामांकन भरेंगे।

ये भी पढ़ें…

Electrol Bond पर भाजपा नेता का विपक्ष पर पलटवार, कहा- “जो काला धन अर्जित करते हैं वो अपराध”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।