Loksabha Election 2024: आज नामांकन करेंगे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शामिल प्रदेश की भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान बोले, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा ने मुझे विदिशा के लिए चुना

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा ने, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मुझे विदिशा की जनता की सेवा करने का फिर एक बार अवसर दिया है। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। मैं अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ जनता की सेवा, क्षेत्र का विकास और अपने देश के लिए काम करने का प्रयास करूंगा।”

Loksabha Election 2024: आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। पहले भी आपकी सेवा की है। मेरे लिए आपकी (जनता की) सेवा भगवान की पूजा है। मैं पूजा मानकर ही जनसेवा करता हूं। मैं सेवा भी करूंगा और आपके साथ मिलकर विकास में भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले; यही प्रार्थना है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन से पहले की पूजा अर्चना

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा की।

आज गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नामांकन

Loksabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अमित शाह गुरुवार को गांधीनगर में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह आज 19 अप्रैल को दोपहर विजय मुहूर्त में नामांकन करेंगे। भाजपा ने शाह को इस सीट से 10 लाख के मतों के अंतर से चुनाव जिताने का लक्ष्य रखा है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: आज लखनऊ के इकाना में भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब और चेन्नई के थलाइवा जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराकर लिखी जीत की दास्तां

By Poline Barnard