Madhya Pradesh: मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, शिवराज सिंह ने दी बधाई,मोहन यादव ने जताया आभार

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। मोहन यादव का नाम सीएम पद के लिए घोषित होने के बाद उन्होंने  केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही एमपी में भेजे गए हरियाणा सीएम मोहनलाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि“यह सिर्फ भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है…मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं… निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे।”

वर्तमान सीएम शिवराज सिंह ने सौंपा इस्तीफा

इस बीच खबर आ रही है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा सौंप दिया है और उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया गया है और इसके साथ ही मोहन यादव का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर: मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को वे निश्चित रूप से…

मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मोहन यादव बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं… वे ज़मीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को वे निश्चित रूप से और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।”

पिता पूनम चंद यादव ने जाताई खुशी

मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होने के बाद उनके पिता पूनम चंद यादव ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है और साथ ही जब उनके बेटे से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझें बहुत खुशी हो रही है।” उनके घर के बाहर पारिवारिक सदस्यों के साथ ही समर्थकों ने भी जमकर जश्न मानाया।

ये भी पढ़ें…

MP Politics: एमपी के नए सीएम होंगे मोहन यादव, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानसभा के स्पीकर; एमपी में दो डिप्टी सीएम होंगे
Eastern Regional Council meeting: पीएम मोदी से की “राज्य को विशेष दर्जा” देने की मांग, साथ ही उच्च आरक्षण पर भी बोले नीतीश कुमार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।