ताजा ख़बरें

मणिपुर: सीएम वीरेन सिंह के घर पर आगजनी की कोशिश, पुलिस ने भीड़ पर दागे आंशू गैस के गोले

मणिपुर: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल स्थित पैतृक घर पर गुरुवार रात उपद्रवियों ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पुलिस ने घर से करीब 500 मीटर पहले रोक लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। गनीमत रही कि जिस वक्त हमले का प्रयास हुआ, उस वक्त सीएम बीरेन वहां नहीं थे। यह घटना घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हुई। सुरक्षा बलों ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को सफलतापूर्वक पीछे धकेल दिया।

मणिपुर: हिंगांग इलाके में है मुख्यमंत्री का पैतृक घर

 

मणिपुर: एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि “इंफाल के हिंगांग इलाके में मुख्यमंत्री के पैतृक घर पर हमला करने का प्रयास किया गया था। सुरक्षा बलों ने भीड़ को घर पहुंचने से पहले रोक दिया गया था।”

मणिपुर: अधिकारी ने आगे कहा, “घर में कोई नहीं रहता, हालांकि उस पर भी चौबीसों घंटे पहरा रहता है। उन्होंने कहा कि दो समूह अलग-अलग दिशाओं से आए और मुख्यमंत्री के पैतृक घर के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।”

वीडियो वायरल होने के बाद फिर से हिंसा

 

मणिपुर: बता दें कि मणिपुर में दो छात्रों के शवों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। इस बीच, इंफाल घाटी में उग्रवादियों को खुलेआम घूमते और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाते देखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि “बुधवार शाम काले कपड़े पहने हथियारबंद लोगों को उत्तेजित युवाओं को पुलिस पर हमला करने का निर्देश देते देखा गया। इसके बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई।”

बुधवार को छात्रों ने निकाला था मार्च

मणिपुर: कई छात्रों ने बुधवार सुबह इम्फाल शहर में मार्च करना शुरू कर दिया और राज्य में सामान्य स्थिति लाने में मणिपुर सरकार की बेवजह देरी और दो छात्रों के हत्यारों को गिरफ्तार करने में विफलता के खिलाफ नारे लगाए, जिनके शव एक पहाड़ी पर गिरे हुए देखे गए थे।

सीएम बीरेन सिंह और सरकार पर मैतेई समर्थक होने के आरोप

मणिपुर: सीएम बीरेन सिंह और सरकार पर पहले ही मैतेई समर्थक होने के आरोप लगते रहे हैं। ये फैसला विवादों में इसलिए है क्योंकि शांतिपूर्ण घोषित किए गए इंफाल, थोबुल में ही मैतेई लोगों की भीड़ ने आगजनी की और BJP दफ्तर जला दिया। स्कूल खुलने के बाद इन्हीं इलाकों में स्टूडेंट इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। इसी के बाद हिंसा फिर भड़की और 50 लोग घायल हुए हैं। ऐसे में हिंसाग्रस्त इलाकों को शांतिपूर्ण बताकर AFSPA से दूर रखा जाना फिलहाल समझ से परे है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलवाल को भेजा गया मणिपुर

मणिपुर: इस बीच, केंद्र सरकार ने आतंकवाद संबंधी मामलों से निपटने में विशेषज्ञता रखने वाले श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल को समय से पूर्व उनके मूल मणिपुर कैडर में भेज दिया है। 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी बलवाल को मणिपुर में कार्यभार संभालने पर नया पद दिया जाएगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: कूली बनने के बाद अब कारपेंटर बने राहुल गांधी, हाथ में लिए छेनी हथोड़ा
Arvind Kejriwal House Renovation News: शीशमहल घोटाले में हो रही जांच से बौखलाए केजरीवाल,कहा-“क्या झूठी enquiry करने के जुर्म में…”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

20 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

21 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago