Mathura: मांट विधायक के पत्र पर नितिन गडकरी ने शेरगढ़-गौमत रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग किया घोषित, बनेगा फोरलेन

nitin gadkari

मोदी सरकार में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने काम और बेबाक राय को लेकर बेहद चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने काम से सभी को चौंका दिया है। इस बार उन्होंने मथुरा जिले के मांट विधानसभा से भाजपा विधायक के एक पत्र पर शेरगढ़ रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। साथ ही रोड को फोरलेन की स्वीकृति देकर मांट विधानसभा की जनता को एक बड़ी सौगात दी है।

इस बात की जानकारी खुद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मांट विधायक को पत्र लिखकर दी है। इस पर मथुरा जिले की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा है, “विधायक बनने से पहले ही मैंने अपने जीवन का मकसद समाज के सामने क्लीयर कर दिया था कि मेरा ध्येय केवल और केवल ब्रज भूमि की सेवा करना है उसी कार्य में लगा हूँ।”

दरअसल इस मुद्दे को यूपी विधानसभा चुनावों के समय खबर इंडिया ने क्षेत्र की जनता से बात करते हुए इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद खबर इंडिया के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मांट विधायक राजेश चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर शेरगढ़ रोड की समस्या से अवगत कराया था साथ ही इस रोड को फोरलेन करने की मांग की थी।

नितिन गड़करी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी

Mathura: जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले के गौमत चौराहे से शुरू होने वाला रोड बाजना, नौहझील और शेरगढ़ होते हुए कोसीमथुरा वाले रोड में जाकर मिलता है। यह रोड लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। यहां तक कि कस्बा बाजना और नौहझील से आगे यह रोड गहरे गड्डों में तब्दील हो गया है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं।

इतना ही नहीं जो जिलों को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है, जिस पर भारी वाहनों का आवागमन भी अत्यधिक रहता है। जनता की आरोप है कि 40 वर्ष तक मांट विधायसभा से विधायक रहे श्याम सुंदर शर्मा ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।

mathura
मांट विधानसभा के कस्बा बाजना में गड्डों में तब्दील सड़क, जिसे विधायक के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया है।

बात करें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तो उनकी पहचान देश में उनके काम से की जाती है। उनके काम के अंदाज की चर्चा करें तो उन्होंने पिछले वर्ष उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को वजन घटाने पर उतने की हजार करोड़ रुपए कि योजनाएं उनके लोकसभा क्षेत्र में कराने की धोषणा कर दी थी। इसके बाद सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए 15 किलो वजन घटा लिया

नितिन गडकरी की विरोधी नेता भी करते हैं तारीफ

कुछ इसी प्रकार मंत्री जी ने साबित कर दिया है कि काम काम ही होता है उसके लिए किसी सोर्स या सिफारिस की जरूरत नहीं होती। जरूरत है तो सिर्फ इनती कि उस काम से समाज को लाभ मिलना चाहिए। उनकी कार्यशैली का ही परिणाम है कि मोदी सरकार में अपने काम का लोहा मनवाते हुए नितिन गडकरी ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। इसके लिए विरोधी पार्टी के नेता भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते।

विधायक राजेश चौधरी ने रचा है इतिहास

Mathura: गौरतलव है कि मथुरा जिले की ये वही मांट विधानसभा है कि जहां से 40 वर्ष से बसपा विधायक व बसपा सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री श्याम सुंदर शर्मा को धूल चटाते हुए भाजपा से राजेश चौधरी ने जीत हासिल करके एक नया इतिहास रचा था। यह विधानसभा सीट चुनावों के समय यूपी की चुनिंदा हॉट सीटों में से एक रही, जिस पर व्यक्तिगत रूप से योगी आदित्यनाथ ने विशेष फोकस किया था। इतना ही नहीं कश्मीर से 370 हटाए जाने से पहले लाल चौक पर तिंरगा झंडा फहराकर विधायक राजेश चौधरी पूरे देश में चर्चा में आए थे।

ये भी पढ़ें…

Haryana mewat: मेवात की घटना को लेकर भाजपा विधायक ने बोला “देश में डर लगता है तब ये हाल है”…

Ganga Dusshera: गंगा दशहरा पर भाजपा विधायक ने की बाबा के भक्तों की सेवा और उठाई झूठी पत्तल

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'