Mathura: श्री कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए 6 दिसंबर को करेंगे दीपदान, शौर्य दिवस मनाने का भी किया ऐलान

Mathura
Mathura: बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश चौधरी ने 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए दीपदान का फैसला किया हैं और साथ ही में 51 कुंडी हवन करेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह को लेकर 6 दिसंबर का दिन संवेदनशीलता के नजरिए से अहम माना जाता है। इस दिन को हिंदू शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। 

Mathura: समिती अध्यक्ष सर्वेश चौधरी: 6 दिसंबर को मथुरा चलो का किया आह्वान

Mathura: समिती अध्यक्ष सर्वेश चौधरी का दीपदान को लेकर कहना है कि दिपदान के साथ 51 कुंडी हवन करेंगे। शांति प्रिय तरीके से इस काम को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने साथ ही एक पोस्टर रीलीज करते हुए 6 दिसंबर को मथुरा चलो का आह्वान किया है।
सर्वेश चौधरी ये भी कहा कि “मोदी और योगी सरकार से हमारी मांग है कि जिस तरह से श्रीराम मंदिर के विवाद को निपटाकर 22 जनवरी को श्रीराम जन्म भूमि में प्राण प्रतिषठा की जा रही है और मंदिर को अदभुतरूप दिया गया है। उसी प्रकार से श्रीकृष्ण जन्म भूमि की भव्यता को पूरे मान सम्मान के साथ हिंदू समाज को लौटाया जाए।”
Mathura 1
6 दिसंबर मथुरा चलो

Shahi Eidgah: आखिर मथुरा ईदगाह विवाद है क्या?

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमी विवाद में हिंदू पक्ष की तरफ से एक और याचिका दायर की गई थी। हिंदू पक्ष की तरफ से वकील शैलेंद्र सिंह समेत 11 लोगों ने मिलकर जिला जज के समक्ष गत 17 मई 2022 को दायर याचिका में कहा था कि “श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि जिस पर इदगाह मस्जिद है उसको हटाकर हिंदू पक्ष को ससम्मान लौटाया जाए।”

इस याचिका में कहा गया कि “हिंदू समाज चाहता है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। और विवादित भूमि को बिना विलंब किए श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लौटाया जाए। बता दे कि मथुरा सिविल कोर्ट ने इस याचिका को एडीजे कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था।”

ये भी पढे़ं…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।