Mcd on Buldozer: नजफगढ़ समेत कई इलाकों में चलेगा आज बुलडोजर, निगम का चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान

Mcd On Bulldozer

Mcd on Buldozer: दिल्ली की सड़को पर अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रखा है। कुछ दिन पहले जहांगीरपुरी से शुरू हुआ बुलडोजर गत मंगलवार को  शाहीनबाग, मंगोलपुरी और न्यू  फ्रेंड्स कॅालोनी से होते हुए। बुधवार (11 मई) को बुलडोजर नजफगढ़, मधुविहार पहुंच गया है। निगम का बुलडोजर अतिक्रमण अभियान के तहत नजफगढ़, मधुविहार के अलावा और भी कई इलाकों में चलने वाला है।

बता दें कि निगम 4 मई से 13 मई के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत अब तक दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर चल चुका है। इनमें सबसे ज्यादा निगम को शाहीन बाग में विरोध का सामना करना पड़ा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उत्तरी नगर निगम  ने गत मंगलवार को मंगोलपुरी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से बनाई गई करीब 50 दुकानों और चबूतरों को गिरा दिया गया। यहां निगम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी मंगलवार को  न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बसंत कुंज और रघुवीर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए।  न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर ने कई अवैध निर्माण गिराए और गलती से एक हरा पेड़ भी उखाड़ दिया।

स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह ने हरा पेड़ उखाड़ने की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी है। उधर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नंद नगरी इलाके में सड़कों पर फैले अवैध निर्माण को हटाया।

मंगोलपुरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। वहां लोगों ने कहा कि वो गरीब लोग हैं, फल सब्जी बेचकर अपने परिवार का लालन पालन करते हैं। जब उनकी दुकानों को तोड़ना था, तो पहले जब वह यहां दुकानें बना रहे थे, तब उन्हें क्यों नहीं रोका गया। ज्यादातर यहां पर सब्जी बेचने के लिए बनाई गईं कच्ची-पक्की दुकानों पर कार्रवाई की गई। इनमें कई दुकानों को कंकरीट से बनाया गया था।

Mcd on Buldozer: वसंत कुंज में निगम ने तीन किमी सड़क अतिक्रमण को कराया मुक्त

साउथ एमसीडी ने  वसंत कुंज के डी-1, डी-2 मार्केट, चर्च रोड, मसूदपुर रोड व आसपास के क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया और 49 वस्तुओं को जब्त किया गया।

Mcd on Buldozer: रघुवीर नगर में निगम ने एक किलोमीटर सड़क को किया अतिक्रमण मुक्त

पश्चिमी क्षेत्र के रघुवीर नगर में भी अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया और अवैध स्थायी व अस्थायी ढांचों को सरकारी भूमि से हटाया गया। इस कार्रवाई के तहत करीब एक किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और 11 वस्तुओं व एक वाहन को जब्त किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले अतिक्रमण रोधी अभियान को अंजाम देने के लिए गत सोमवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी बुलडोजर के साथ मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गुरुद्वारा रोड पर पहुंचे और अवैध अस्थायी निर्माण को हटाया। नगर निगम के अधिकारी सोमवार को शाहीन बाग भी पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोगों तथा राजनेताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद वे बिना कोई कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा था।
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।