Mohd Juber Release: सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के मौ. जुबेर को किया रिहा, वहीं साध्वी प्राची का आरोप-“ये आदमी पैसों के लिए देश से गद्दारी करेगा”…

Mohd Juber Release

Mohd Juber Release:  पहले से ही सुप्रीम कोर्ट ऑल्ट फेक्ट चैक के सहसंस्थापक मोहमम्द जुबैर पर मेहरबान नजर आ रहा था। कोर्ट ने गत सोमवार 18 जुलाई को यूपी पुलिस को निर्देश दिया था कि, अगली सुनवाई तक जुबैर पर चल रहे पांच केसों पर कोई कार्यवाही न करे और आज सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के मौ. जुबेर को किया रिहा, वहीं साध्वी प्राची का आरोप-“ये आदमी पैसों के लिए देश से गद्दारी करेगा”…

Mohd Juber Release: बता दें कि आज बुधवार 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह प्राथमिकी में अंतरिम जमानत दी।

Mohd Juber Release: सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मोहम्मद जुबैर को 20,000 रुपये के जमानत बांड के साथ जमानत पर रिहा किया जाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुबैर अपने खिलाफ दर्ज सभी या किसी भी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं।

वहीं साध्वी प्राची ने ऑल्ट न्यूज के सह-संसथापक मौहम्मद जुबैर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जुबैर ने 2 करोड़ लेकर ट्वीट करने की बात स्वीकार की मतलब ये आदमी पैसों के लिए देश से गद्दारी करेगा…

मोहम्मद जुबैर को चार साल पहले के केस में किया था गिरफ्तार

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को 27 जून को दिल्ली में चार साल पुराने एक ट्वीट के लिए दर्ज प्राथमिकी पर गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उन्होंने 1983 की एक फिल्म की एक तस्वीर साझा की थी। इसके बाद उनके खिलाफ यूपी के सीतापुर में केस दर्ज किया गया था।  उन्हें कुछ हिंदू दक्षिणपंथी नेताओं को नफरत करने वाला कहने पर यूपी के सीतापुर में गिरफ्तार किया गया था।

यूपी में कई जगहों पर दर्ज है जुबैर पर केस

जुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हाथरस जिलों में कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, न्यूज एंकरों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने, हिंदू देवताओं का अपमान करने और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में अलगअलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े…

GST Live Update:GST के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला, कहा- “विपक्ष करता है दिखावा और करता है देश को गुमराह”
GST Protest: काँग्रेस ने GST के मुद्दे पर संसद में किया विरोध प्रदर्शन, राहुल गाँधी-“कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।