News Click Raid:दिल्ली पुलिस की टीम ने न्यूज़क्लिक पर मारा छापा मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर ज़ब्त,रेड को लेकर हो रही है जमकर राजनीति

News Click Raid

News Click Raid: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में ऑनलाइन समाचार पोर्टलन्यूजक्लिकऔर उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार 3 अक्टूबर को छापे मारे। रेड में शामिल अधिकारी ने बताया कि दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में की गई छापेमारी के दौरान उर्मिलेश और अभिसार शर्मा समेत कुछ पत्रकारों को लोधी रोड विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय ले जाया गया, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।न्यूजक्लिकके संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को समाचार पोर्टल के दक्षिण दिल्ली स्थित कार्यालय ले जाया गया।

यूएपीए और आईपीसी की धाराओं 153 (दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत छापा

News Click Raid: आपको बता दें कि ‘न्यूजक्लिकपर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।आज मंगलवार 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी न्यूज़क्लिक पर छापा मारा जिसके बाद रेड को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि “यह कार्रवाई यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153 (दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के अगस्त में दर्ज किए गए एक मामले के आधार पर की जा रही है।”

 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर: जांच एजेंसी कर रही है अपना काम

 

News Click Raid:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं और वे कानून के अनुसार काम करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी इस संबंध में काम करती हैंयह कहीं नहीं लिखा कि यदि आपने अवैध तरीके से धन कमाया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसी इसकी जांच नहीं कर सकतीं।’’

TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय: मोदी सरकार यही सब करती है

इसी क्रम में दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, “यह सरकार यही सब करती है। इनके हाथ में कुछ एजेंसियां हैं और यह सरकार उन्हें लेकर दिशाहारा के रूप से काम करती है, यह दुख की बात है।”

छापेमारी के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान ज़ब्त

 

News Click Raid: खबर ये भी आ रही है कि अभी दिल्ली पुलिस की टीम के साथ ही उनके अधिकारी न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ न्यूज़क्लिक कार्यालय से निकले है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान ज़ब्त किया है।

वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अलावाप्रेस क्लब ऑफ इंडियाने भी इस छापेमारी को लेकर सरकार की निंदा की है। अभिसार शर्मा ने उन्हें हिरासत में लिए जाने से पहले सोशल मीडिया मंचएक्सपर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।’’ एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भीएक्सपर लिखा, ‘‘अंतत: मेरे फोन से आखिरी ट्वीट। दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है।’’

ऐसा बताया जा रहा है कि जिन लोगों के परिसर पर छापे मारे गए हैं, उनमें इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं। सोहेल हाशमी की बहन शबनम हाशमी नेएक्सपर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आज सुबह छह बजे सोहेल हाशमी के घर छापा मारा। छह लोग घर में और शयन कक्ष में घुस आए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सोहेल से दो घंटे पूछताछ की गई। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कर्मियों ने उनका कम्प्यूटर, फोन, हार्ड डिस्क और फ्लैश ड्राइव (पैन ड्राइव) जब्त कर ली हैं।

ये भी पढ़ें…

PM Modi in Chattisgadh: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ ने दी 26 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस सरकार पर कसा तंज बोले-“और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव आयोग की नई पहल पहली बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर सकते है मतदान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।