Noida: जोरदार धमाकों के साथ नौ सेकेंड में ध्वस्त हुआ भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा 32 मंजिला ट्विन टावर, लोग बजाते रहे ताली

twin tower

Noida पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर रविवार 28 दिसंबर दोपहर ढाई बजे बड़ी ही सुनियोजित तरीके से गिरा दिया गया। नोएडा सेक्टर-93ए में अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग 4 जोरदार धमाकों के साथ महज नौ सेकेंड में विस्फोट के जरिए ध्वस्त हो गईं। इसके बाद इलाके में धूल का एक ऐसा गुबार बनकर उठा मानो युद्ध के मैदान में कोई बम फेंकने के बाद का जो दृश्य  होता है।

इस धूल को दबाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है और कई तरीके के प्रयासों में टीम लगी हुई है। इतना ही नहीं ताश के पत्तों की तरह ट्विन टावर के पल भर में जमींदोज होने के हजारों लोग साक्षी बने। हर किसी ने उस पल को अपने कैमरे में कैद किया जो आज एक इतिहास बना।

ट्विन टॉवर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूर दराज से आए। इसे गिराने में 3500 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई। इतना ही नहीं इसे गिराने से पहले आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

मलबा हटाने में लगेगा तीन माह का समय

Noida जानकारी के मुताबिक एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के करीब 2700 फ्लैट में रहने वाले करीब 7000 लोग दूसरी जगह पर शिफ्ट किए गए थे, जिन्हें अब अपने फ्लैटों में लौटना होगा। आपको बता दें कि 200 से 700 मिली सेकेंड के अंतराल में सभी तलों में विस्फोट हुआ। रिमोट के जरिये बटन दबाकर इमारत को जमींदोज किया गया। ट्विन टावर सिर्फ 9-12 सेकेंड में धूल में मिल गए। इनसे करीब 88000 टन मलबा निकलने की संभावना है। जिसे हटाने में 3 महीने का समय लग जाएगा।

ये भी पढ़ें…

UP News: बसपा नेता हाजी इकबाल और महमूद अली पर मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Gulam Nabi Azad resignation: वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस से इस्तीफा दिया

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'