Noida: प्रेरणा में सेवा कार्य के तहत कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को दिए गए प्रमाणपत्र

Prerna

Noida सेक्टर 62 स्थित प्रेरणा शोध संस्थान न्यास में संचालित प्रेरणा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में शनिवार को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मन्दिर नोएडा के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि यहां निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। यहां जिस प्रकार का सेवा कार्य प्रेरणा शोध संस्थान न्यास कर रहा है वह सराहनीय है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग सह कार्यवाह नोएडा विनोद कौशिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए कम्प्यूटर के साथ जो चरित्र निर्माण का कार्य चल रहा है वह निःसंदेह सरहानीय कार्य है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे बहुत खुशी है की आज मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना।

एक वर्ष से पात्र बच्चों को नि:शुल्क दी जा रही कम्प्यूटर शिक्षा

Noida प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र की निदेशक मोनिका चौहान जी ने बताया कि प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत निःशुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र मार्च 2021 से संचालित है। इसके साथ ही संस्थान द्वारा द्वितीय सेन्टर का संचालन नोएडा के छलेरा गांव के गली नम्बर-3 में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चें गरीब परिवार से आते है, जो कि पैसे देकर कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण नहीं ले सकते।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की उपाध्यक्ष प्रीति दादूजी और संचालन मोनिका ने किया। इस दौरान सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आपको बता दें कि प्रेरणा केन्द्र से ही ‘केशव संवाद’ पत्रिका निकलती है साथ ही, समय-समय पर पत्रकार सम्मेलन और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का विशेष तौर पर समाचार संकलन का कार्य किया जाता है।

ये भी पढ़ें…

Munnavar Faruqi: अपने आका पर चादर, हिंदू देवताओं पर कॉमेडी, जनता दिखाएगी मुन्नवर फारूकी को उसकी औकात

UP News: बसपा नेता हाजी इकबाल और महमूद अली पर मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'