Nupur Sharma: अरब,कतर ने भारत के राजदूत को बुलाकर जतायी थी नाराजगी, झुका भारत, वहीं स्वामी ने कहा कि ये हमारी नीति का है पतन…

Nupur Sharma

Nupur Sharma: पाकिस्तान,अरब,कतर, कुवैत,इरान जैसे इस्लामिक देशों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए भारत के राजदूतों को बुलाकर विरोध जताया है। कतर ने भारत के राजदूत को तलब करते हुए पैगंबर मोहम्मद के पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। कतर ने कहा कि भारत को इस विवादित बयान पर माँफी माँगने को कहा है। आप को बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा और दिल्ली बीजेपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इस्लामिक देशों ने जिस तरह से इस विवादित बयान पर कड़ा रूख अख्तिहार किया है। इस कड़े रूख के कारण ही भाजपा ने नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और भाजपा नेता नवीन जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया। भारत से माँफी माँगने को कहा जो कि अब तक का भारत के प्रति सबसे  कड़े रूख को दर्शाता है।वहीं डाॅ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये हमारी विदेश नीति का पतन है।

Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद के ऊपर नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर इस्लामिक देशें के लीडर साउदी अरब ने विरोध जताया था। सऊदी विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कहा कि यह निंदनीय है और बताता है कि इस्लाम के प्रति उनका पूर्वाग्रह है। प्रिंस फैसल बिन फरहान अलसऊद के नेतृत्व वाले विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लाम के प्रतीकों और सभी धर्मों से जुड़े आराध्यों के खिलाफ कुछ भी बोले जाने की हम निंदा करते हैं।

सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी करते हुए अपनी आपत्ति जाहिर की है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘भारत के सत्ताधारी दल भाजपा की प्रवक्ता की ओर से पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाली टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं। इससे पता चलता है कि उनका इस्लाम के प्रतीकों को लेकर कैसा पूर्वाग्रह रहा है। इसके साथ ही भारत के ऐक्शन का स्वागत करते हैं, जिसके तहत उसने प्रवक्ता को पद से हटा दिया है। हम एक बार फिर से यह संकल्प दोहराते हैं कि सभी धर्मों और आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

भारत के अरब, कुवैत,इरान से अच्छे संबंध है। ऐेसे में भारत सरकार थोड़ा अपने आप को असहज महसूस कर रहीं थी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पैगबर मोहम्मद साहब पर दी गई विवादित टिप्पणी पर एक्शन लेते हुए भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया और दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया और साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं डाॅ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्षों के दौरान, भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा क्योंकि हम लद्दाख पर चीनियों के सामने रेंगते थे, रूसियों के सामने घुटने टेकते थे, QUAD में अमेरिकियों के सामने म्याऊ करते थे। लेकिन हमने छोटे कतर के सामने शस्तंगम दंडवत किया। यह हमारी विदेश नीति का पतने है।

Nupur Sharma: वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक क़दम उठाए। विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उप्र की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।

वहीं भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने अपने विवादित बयान को लेकर कहा कि मैं पिछले कई दिनों से डिबेट पर जा रही थी, जहाँ रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे को उकसाने के लिए वो लगातार कह रहे थे कि शिवलिंग नहीं फब्बारा हैं,  दिल्ली के फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते है जाओ जा के पूजा कर लो। मेरे से महादेव जी का अपमान बर्दास्त नहीं हुए और मैंने आवेश में आकर ये सब चीजे कह दी। अगर मेरे शब्दों से किसी कि आस्था को ठेष पहुँची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ।

भाजपा दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने कहा कि मैंने नफरत फैलाने वाले लोगों से एक सवाल पूछा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहता हूं। मैं सभी धर्मों के साथ हूँ, हमें नफरत मत दो, हम किसी को नफरत नहीं देंगे।

उन्होंने साथ ही अपील करते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को ट्विटर और अन्य माध्यमों पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग मेरा सिर काटने की बात कर रहे हैं, मेरे सिर पर इनाम रख रहे हैं… मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं लेकिन मेरा सवाल उन लोगों से था जो भगवान राम, देवी सीता के खिलाफ लिखते हैं…

Kanpur violence: विवादित मस्जिद को हमेशा के लिए बंद कर दो, इससे अल्लाह भी खुश और मोहल्ला भी खुश- साध्वी प्राची
Kanpur Hinsa: दंगे का मास्टर माइंड हयात जफर गिरफ्तार, IPS अजय पाल शर्मा के पास होगी अब जांच की कमान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।