Nupur shrama: सच कहना अगर बगावत है तो मैं भी बागी हूं – प्रज्ञा ठाकुर

Sadhvi pragya

Nupur shrama: भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर की गई टिप्पणी और उसके बाद पार्टी से निष्कासित करने के और फिर सोशल मीडिया पर मिले अपार समर्थन के बाद अब भाजपा पार्टी के नेता भी नुपूर शर्मा के समर्थन में उतर आते हैं। मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर सच कहना बगावत है तो हम भी बागी हैं जय सनातन जय हिंदुत्व।

Nupur shrama:  के समर्थन में ट्वीट करने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? कमलेश तिवारी का जिक्र करते हुए बोला कि उन्होंने जो कहा उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने आगे कहा मैं शायद इस बात से बदनाम हूं कि मैं सत्य बोलती हूं, चाहे कुछ भी हो। यह भी एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था, है और रहेगा। उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवीदेवता, सनातन के मूल धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे।

बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी असलियत तुम बता दो, हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत हम बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है। हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि ये हमारे देवी देवताओं पर यह फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन देते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। आज से नहीं इनका पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। पूरी तरह से ये लोग भी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं।

ये भारत हिंदुओं का है…

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये भारत है। ये हिंदुओं का है। यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन को जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम रखेंगे। विधर्मी जो हैं वो अपनी मानसिकता को हर जगह स्टैंड करना चाहते हैं, लेकिन सनातन धर्म अपने धर्म को स्थापित करता है जो मानवीय हित के लिए है।

अपको बता दें कि नुपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तजनक टिप्पणी की गई थी, जिसके विरोध के नाम पर कानपुर में हुई हिंसा और इस्लामिक देशों के विरोध के बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है और नुपुर के बयान का समर्थन करने वाले भाजपा नेता नवीन जिंदल को पाार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी प्रेमिक सदस्यता ही रद्द कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नुपुर के बयान का समर्थन करते हुए पार्टी की इस कार्रवाई का विरोध किया।

ये भी पढ़ें…

Delhi: जुमे की नमाज के बाद दिल्ली से लेकर यूपी के कई शहरों में मुस्लिमों के शक्ति प्रदर्शन के बीच हंगामा

सीतापुर: मुस्लिम ग्राम प्रधान ने शौचालयों में लगवाये हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टाइल्स

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'