Operation Lotus Fail: दिल्ली में लोटस ऑपरेशन फेल,”कट जाएंगे पर देश से दगा नहीं करेंगे”, वहीं मिनाक्षी लेखी का पलटवार

Operation Lotus Fail

Operation Lotus Fail: दिल्ली में लोटस ऑपरेशन फैल हो गया है …भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हम कट जाएंगे पर देश से दगा नहीं करेंगे”…

वहीं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार करते हुए कहा कि “हमें आपकी (आम आदमी पार्टी) सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। हम लोग ‘वादा पूरा करने’ की बात करते हैं यही ‘ऑपरेशन लोटस’ है जो पूरे देश में चल रहा है और देश ने देखा है कि 2014 से आज तक सरकार ने कैसा काम किया है।”

Operation Lotus Fail: आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि “इन लोगों ने मनीष सिसोदिया के घर पर करीब 14 घंटो तक रेड की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। रेड के अगले दिन इन्होंने मनीष सिसोदिया को संदेश भेजा कि आप केजरीवाल को छोड़ दिजिए। कुछ विधायकों को लेकर हमारे साथ आएं। हम केजरीवाल की सरकार गिराकर आपको CM बना देंगे।”

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि “ये पिछले कुछ दिनों से हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं। एक-एक MLA को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। हमारा एक भी MLA अभी तक नहीं टूटा है। हम कट जाएंगे पर देश के साथ दगा नहीं करेंगे।”

Operation Lotus Fail: वहीं आप विधायक सौरव भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “ऑपरेशन लोटस दिल्ली में विफल हो चुका है। हमारे 62 में से 53 विधायक मौजूद हैं। स्पीकर देश के बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश में हैं। बाकी विधायकों से मुख्यमंत्री ने बात की और सभी विधायकों ने कहा है कि वे आखरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।”

उन्होंने ये भी कहा कि “यह लोग (भाजपा) हमारे 40 विधायक तोड़ना चाहते थे और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जाने थे। इस हिसाब से 800 करोड़ रुपए होते हैं। यह भाजपा के पास कहां से आए? क्या ED, CBI इसे ढूंढेंगी?… हम सब लोग महात्मा गांधी की समाधी पर जाएंगे।”

ये भी पढ़े…

Hindu refugee: बेटियों को उठाते जबरन निकाह रचाते, यहाँ सुकून है साहब; हरा पासपोर्ट देख बस कोई काम नहीं देता
Up News: मथुरा का बांके बिहारी मंदिर होगा भव्य कॉरिडोर में तब्दील, 70 हजार भक्त एक साथ कर सकेंगे दर्शन

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।