पाकिस्तान: इमरान खान के 8 सोशल मीडिया मैंबर गिरफ्तार, जनरल बाजवा और सुप्रीम कोर्ट जजों के खिलाफ चला रहे थे अभियान

इमरान खान

पाकिस्तान: गत 9 अप्रेल को इमरान खान की सरकार गिर गई थी तब से ही इमरान खान ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सत्ता से हटाए जाने के बाद इमरान खान और उनकी सोशल मीडिया की टीम ने जनरल बाजवा और सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ अभियान चला रखा था।  फेडरल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (FIA) ने मंगलवार को पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से इमरान खान की पार्टी PTI के 8 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वे जनरल बाजवा और सुप्रीम कोर्ट के जजों के सोशल मीडिया पर अनर्गल बाते लिख रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही चल रही थी मुहिम

सुत्रों की माने तो, बीते 7 अप्रैल को SC ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और संसद भंग करने के मुद्दे पर, फैसला सुनाते हुए नेशनल असेंबली बहाल कर दी था।

गौरतलब हे कि SC का आदेश आने के बाद, 9 अप्रैल को पाक संसद में प्रस्ताव पर बहस के बाद देर रात वोटिंग हुई थी। जिसमें इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा था। इमरान ने शुरुआत से ही उनकी सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश होने की बात कही थी, जिसे सेना ने नकार दिया था।

FIA की जांच के दायरे में थे 50 संदिग्ध लोग

FIA को सोशल मीडिया अभियान में शामिल 50 संदिग्ध लोगों की सूची मिली थी, जिसमें से 8 लोगों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है।  इमरान खान ने जनरल बाजवा और सुप्रीम कोर्ट को अमेरिका के इशारे पर सरकार गिरने के जिम्मेदार ठहराया था। उनकी सोशल मीडिया की टीम ने दोनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हजारों ट्वीट और पोस्ट शेयर करते हुए उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा अभियान चलाया था।

PTI गिरफ्तारी के खिलाफ दायर करेगी याचिका

इमरान खान के करीबी असद उमर ने PTI के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मसले पर कहा कि हमारी पार्टी के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ याचिका तैयार हो गई।

आप को बता दे कि याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया जाएगा। सुत्रों की माने तो, मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के अफसरों की एक बैठक में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान को लेकर एक्शन लेने पर चर्चा हुई थी।

इमरान खान ने निष्पक्ष चुनाव कराने की पैरवी

वहीं बुधवार को पेशावर में इमरान खान ने पाकिस्तान आवाम के बीच में जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। और कहा है कि एक विदेशी-प्रेरित शासन परिवर्तन के माध्यम से हटाए जाने के बाद  ये मेरा पहला जलसा है।

मैं चाहता हूं कि हमारे सभी लोग आएं, क्योंकि पाकिस्तान एक स्वतंत्र, संप्रभु राज्य के रूप में बनाया गया था, न कि विदेशी शक्तियों की कठपुतली राज्य के रूप में।

उन्होंने कहा कि हम तत्काल चुनाव की मांग कर रहे है क्योंकि आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीक है-लोगों को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के माध्यम से तय करने देना चाहिए कि वे किसे अपना पीएम बनाना चाहते हैं।

सीएम योगी: रामनवमी में 800 से ज्यादा जुलूस निकले,कहा-‘कहीं भी कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई, दंगे-फसाद की बात तो दूर है’
महाराष्ट्र : मनसे प्रमुख राज ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम: ‘3 मई तक हटा दो मस्जिदों से लाउडस्पीकर वरना’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।