Pakistan: मरियम नवाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके बुरें फंसे इमरान, कहा-‘आपके पति परेशान हो सकते हैं…’

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी का विवादों से चोली दामन का साथ है।या आप ये भी कह सकते है कि इमरान को विवादों में रहना कुछ ज्यादा ही रास आता है। पहले पीएम शहबाज शारीफ पर आरोप लगाया था कि शहबाज शरीफ उनकी सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे। और अब उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीगएन की उपाध्यक्ष और वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शारीफ की भतीजी

Pakistan: मरियम नवाज को लेकर अशोभनीय एवं विवादित टिप्पणी कर दी है जिसके बाद उनकी परेशानी और भी बढ़ सकती है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना करने लगे है। उन्होंने ऐसा क्या कहा कि लोग भरभर के कोस रहे है। बता दें कि इमरान खान ने मरियम को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि  आपके पति परेशान हो सकते हैं…’

दरअसल, PTI के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी मुलतान रैली में पाकिस्तान मुस्लिम लीगएन की उपाध्यक्ष मरियम नमाज को लेकर कहा था कि सरगोधा रैली में मरियम नमाज ने इतने जुनून के साथ मेरा नाम बोला कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मरियम, कृपया सावधान रहें! आपके पति परेशान हो सकते हैं क्योंकि आप लगातार मेरा नाम दोहरा रही थीं।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के साथसाथ पाकिस्तान के पत्रकारों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ नेताओं ने इमरान खान की आलोचना करते हुए आपत्ति जताई।

Pakistan: पीएम शरीफ-अशिष्टता की खाई में गिरे इमरान 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जो मरियम नवाज के चाचा भी हैं, ने ट्विटर पर इमरान खान के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि पूरे देश, विशेष रूप से महिलाओं को राष्ट्र की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करनी चाहिए।

शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश और राष्ट्र के खिलाफ आपके अपराधों को आपके हल्के हास्य के तहत छिपाया नहीं जा सकता। जो लोग मस्जिद नबावीकी पवित्रता का सम्मान नहीं कर सकते हैं उनसे किसी की मां, बहनों और बेटियों के सम्मान का सम्मान करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’ पीएम शरीफ ने आगे कहा किइमरान इतिहास में पहले व्यक्ति हैं जो एक पार्टी के नेता के रूप में अशिष्टता की खाई में गिर गए। 

 पूर्व राष्ट्रपति जरदारी- जिनके घरों में मांबहनें वे ऐसी भाषा नहीं बोलते  

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि वह पीटीआई के अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल अपमानजनक भाषा की निंदा करते हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष जरदारी ने कहा कि जिनके घरों में मां और बहनें हैं, वे दूसरी महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। राजनीति के नाम पर इतना नीचे मत गिरो।

संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी ट्विटर पर खान के बयान की निंदा की और कहा कि गठबंधन सरकार पाकिस्तान की माताओं और बेटियों कोइस बुराईसे बचाने की कोशिश कर रही है। जियो न्यूज ने औरंगजेब के हवाले से कहा ये वही लोग हैं जो महिला पत्रकारों को बिकाऊ (जब वे अपनी पार्टियों की आलोचना करते हैं) कहकर चुप कराना चाहते हैं।

Rahul Gandhi in London: राहुल गांधी का भाजपा और आरएसएस पर बड़ा प्रहार, भाजपा को बताया घातक
Gyanvapi Maszid case: शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर रतन लाल हुआ गिरफ्तार, साइबर सेल में की गई थी शिकायत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।