Patiala Violence : पटियाला में कर्फ्यू हटा, मोबाइल इंटरनेट पर रहेगी रोक, आइजी समेत एसएसपी, एसपी का तबादला

Punjab-Violence-Bhagwant-Mann

Patiala Violence : बीते शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों और हिंदू संगठनों के बीच जमकर बवाल मचा था। दोनों संगठनों के लोगों के बीच जमकर ईट-पत्थर चलें उसके बाद प्रशासन ने पटियाला शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। शनिवार सुबह तड़के स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू को हटा लिया। पंजाब के सीएम भगवंत मान के आदेश पर पटियाला शहर के आइजी समेत एसएसपी और एसपी का तबादला कर दिया है।

उनकी जगह पर पंजाब सरकार ने मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला, दीपक पारिक को नया एसएसपी पटियाला और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

Patiala Violence :  बता दें कि शहर में स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू हटा लिया है। प्रशासन अपनी ओर से पूरी मुस्तैदी से सतर्कता बरत रहा है। डीसी साक्षी साहनी ने पटियाला जिला में आज मोबाइल इंटरनेट सर्विस, सभी एसएमएस, सभी डोंगल के इस्तेमाल पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक पाबंदी लगा दी है।  इस संबंध में संबंधित टेलीकॉम कंपनियों को भी जिला प्रशासन ने सूचित कर दिया है। इस दौरान मोबाइल फोन पर वॉयस कॉल की सुविधा मुहैया रहेगी।

दूसरी ओर, शहर में तनाव व्याप्त होने के कारण प्रमुख स्‍थलाें पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। काली माता मंदिर के बाहर हिंंदू संगठनों के सदस्‍य धरना दे रहे हैं। काली माता मंदिर के पास भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की टीमें शहर में लगातार गश्‍त कर रही हैं।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बताया कि पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई थी। मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए। पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
https://twitter.com/BhagwantMann/status/1520021907122253824?s=20&t=0RaQvKM_i6ujf981TEnMRQ

गौरतलब है कि शुक्रवार 29 अप्रैल को पटियाला में शिवसैनिकों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच में मार्च को निकालने पर जमकर बवाल काटा। ऐतिहासिक काली मंदिर के पास शुक्रवार को मार्च निकालने के दौरान दोनों के बीच आपस में जमकर पत्थर चले। पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करने के लिए पहले बातचीत का रास्ता अपनाया और जब बात नहीं बनी तब मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।

भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि इनके बीच में से किसी ने तलवार से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीररूप से घायल हो गया। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घटना  की कड़ी निंदा की। उन्होंने पुलिस को शांति बहाल करने के निर्देश दिए थे।

Patiala Violence : शिवसैनिकों और खालिस्तानियों के बीच मचा घमासान, जमकर चले पत्थर, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
अलविदा जुमा नमाज : यूपी में सड़कों पर नहीं पढ़ सकेंगे नमाज, मुस्लिम धर्म गुरूओं ने जारी की गाइडलाइन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।