PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी राजकोट में बोले- ‘8 सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े’

PM Modi

PM Modi Gujrat Visit: राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन करते हुए कहा कि उनको इस अस्पताल का उद्घाटन करते हुए बहुत ज्यादा खुशी की अनुभूति हो रही है। 40 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘8 सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े।

PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी ने मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन करने के दौरान कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे किए हैं। मैंने और मेरी सरकार ने 8 साल के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मुझे या मेरी सरकार को कभी सिर झुकाना पड़े।

PM Modi Gujrat Visit: उन्होंने कहा कि आज गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए कैसे जीना चाहिए ये सब की बातें आपने सिखाई, उसकी बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कोर– कसर नहीं छोड़ी। मैंने इन 8 सालों में गलती से भी कोई गलती नहीं होने दी है। मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश के किसी भी नागरिक का सिर नहीं झुकने दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि इन 8 सालों में हमने गरीबो की सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण को सर्वोपरि रखा है। हमारी सरकार का मूल मंत्र ही ये है किसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबक प्रयासइस मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को गति दी है। बापू और सरदार पटेल का भारत बनाने के लिए इमानदार प्रयास किए है। 

बते दें कि पीएम ने कहा कि हमने इन 8 सालों मे तीन करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को खुले में शौच से मुक्ति , 9 करोड़ गरीब माँ, बहनों को धूंए से मुक्ति, 2,5 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन, 6 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से पीने योग्य जल, 50 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 5 लाख रू तक की फ्री इलाज की सुविधा, ये सब आंकड़े नहीं वल्कि गरीब की गरीमा सुनिश्चित करने के हमारे कमिटमेंट के कुछ प्रमाणऔर ये सब हमने अपनी सरकार के कार्यकाल में करके दिखाया है।

Yasin Malik: यासिन मलिक की सजा पर पाकिस्तान और इस्लामिक संगठनो ने किया विरोध, भारत ने दिया करारा जवाब

Rakesh Tikait: भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की योगी को धमकी, कहा– ‘किसानों की ट्राली रोकी गई तो थानों में भर देंगे भूसा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।