Pm Modi In Rajasthan: राजस्थान चुनाव का पीएम ने किया आगाज, लोगों ने ठाना है भाजपा को वापिस लाना है- मोदी

PM Modi In Rajasthan

Pm Modi In Rajasthan: राजस्थान में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ के स्थल पर एकत्रित लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और वसुंधरा राजे समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “लोगों ने ठाना है भाजपा को वापिस लाना है।”

पीएम मोदी:गहलोत को मिलने चाहिए जीरो नंबर

Pm Modi In Rajasthan: रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे।”

पीएम मोदी: संकेत साफ है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है

 

Pm Modi In Rajasthan: पीएम मोदी ने कहा कि “संकेत साफ है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है। मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं(परिवर्तन यात्रा) के लिए बधाई देता हूं…आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया। जी 20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं। भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है।”

 

Pm Modi In Rajasthan: उन्होंने कहा कि “मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है …और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है और साथ ही ये भी कहा कि जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं।”

 

महिला आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी?

 

Pm Modi In Rajasthan: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि “माताओं बहनों की उम्मीद को आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया। उन्होंने ये भी दावा करते हुए कहा कि ”कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी को वो महिलाओं को सशक्त करें।”

Pm Modi In Rajasthan: उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ये काम तीस पहले कर सकती थी। सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिले। बिल के समर्थन में मन से नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं के दवाब के कारण आए हैं और आप को बता दूं कि घमंडिया गठबंधन हमेशा से महिलाओं के घोर विरोधी रहे हैं और साथ ही कहा कि नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं. जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान इस बिल को रोका तो वो अभी भी कांग्रेस पर दवाब बना रहे हैं।

 

 ये भी पढ़ें…

Nitish Kumar: NDA में हो सकती है बिहार सीएम की वापसी, बिहार CM ने खुद दिया सवाल का जवाब
Asduddin Owaisi: संजय राउत ने दी ओवैसी को नसीहत राहुल को नहीं मोदी को करो चैलेंज, वहीं औवैसी ने दी थी राहुल को हैदराबाद से लड़ने की चुनौती
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।