Pm Modi In Rajyasabha: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब, “खरगे जी का जताया विशेष आभार”

PM Modi In Rajyasabha

Pm Modi In Rajyasabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की। मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं और इसके साथ ही उन्होंने खरगे पर तंज कसते हुए खरगे जी का  विशेष आभार जताया …” 

Pm Modi In Rajyasabha: लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने…

Pm Modi In Rajyasabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘‘मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी…”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: खरगे पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खरगे काफी देर तक राज्यसभा में बोले और मैं सोच रहा था कि उन्हें इतनी देर तक बोलने का मौका कैसे मिला और फिर मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। मुझे लगता है कि खरगे जी ने वो गाना तो सुना ही होगा ‘ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा’…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस तोड़ना चाहती है देश..

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिति नाजुक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी। दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “एक बात खुशी की रही कि उन्होंने (मल्लिकार्जुन खरगे) जो 400 सीट एनडीए के लिए आशीर्वाद दिया है और आपका आशीर्वाद मेरे सर आंखों पर…”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मैं प्रार्थना करता हूं कि आप…

Pm Modi In Rajyasabha: पीएम मोदी ने कहा कि “पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा(लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों।”

 

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: एनडीए में शामिल होने की मची होड़, चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात
Jantar mantar: कर्नाटक सरकार का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बोले सीएम-“हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य और कन्नड़ लोगों के…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।