PM Modi shares new Bhajan: ‘श्री रामचन्द्र कृपालु’ गायिका सूर्यगायत्री के स्तुति को सुन भक्ति में लीन हुए पीएम मोदी, भजन का वीडियो किया शेयर

PM Modi shares new Bhajan

PM Modi shares new Bhajan: जैसे जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है।उत्तर प्रदेश में अयोध्या की सड़कों पर एक बार फिर से भीड़ बढ़ने लगी है।22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है।अब कुछ ही दिन बचे है जब राम लाला अपने घर वापस विराजेंगे।भक्तों में इस शुभ दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।भजनों का दौर शुरू हो गया है। भगवान जय श्री राम के गाने हर तरफ सुनाई दे रहे हैं।

PM Modi shares new Bhajan: वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार भगवन राम से जुड़े भजनों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 11 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया पर एक राम स्तुति शेयर की है।इस स्तुति को 17 साल की केरल की क्लासिकल सिंगर सूर्यगायत्री ने गाया है।खास बात ये है कि सूर्यगायत्री की इस स्तुति को 7 साल पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया था, यानी तब उनकी उम्र बमुश्किल से 10 साल रही होगी।सूर्यगायत्री ने छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था।

पीएम मोदी इससे पहले भी शेयर कर चुके कई वीडियो

 

PM Modi shares new Bhajan: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है।पीएम मोदी इससे पहले लगातार तमाम गायकों के राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं अब पीएम मोदी ने सूर्यगायत्री की गाई हुई राम स्तुति को शेयर किया है पीएम मोदी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, आज जब अयोध्या धाम में श्री राम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्यगायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है।

कौन हैं सूर्यगायत्री?

PM Modi shares new Bhajan: सूर्यगायत्री केरल की रहने वाली क्लासिकल सिंगर हैं।उनके यूट्यूब पर बने पेज के मुताबिक, उनकी उम्र 17 साल है।इतनी कम उम्र में सूर्यगायत्री ने कई भक्ति गाने गाए है। जिन्हें लोगों से खूब प्यार मिला है।यूट्यूब पर लोग खूब उनके गाने सुनते हैं सूर्यगायत्री का पेज भी www.sooryagayathri.in मौजूद है। इसके मुताबिक, सूर्यगायत्री कर्नाटक के प्रसिद्ध गायक कुलदीप एम पई की आध्यात्मिक संगीत श्रृंखला ‘वंदे गुरु परंपराम’ में भी नजर आई थीं। इसे देश दुनिया में खूब पसंद किया गया था। वहीं, उनके पिता अनिल कुमार केरल के एक मृदंगम कलाकार हैं और उनकी मां दिव्या कवयित्री हैं।

Written By:Poline Barnard

ये भी पढ़ें…

Parliament Budget Session 2024: बजट 2024 की तारीख आई सामने, 31 जनवरी से होगा शुरू 1 फरवरी को होगा पेश अंतरिम बजट
EarthQuake: दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी डोली धरती

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।