Pm Sehwaj Shareef: पीएम शरीफ का मुख्यमंत्री महमूद खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा कि आटा किया जाए सस्ता, नहीं तो बेच देंगे अपने कपड़े…

Pm shahwaj shareef

Pm Sehwaj Shareef:पाकिस्तान के हुकुमरान अक्सर ऐसे बयान दे देते है, जो कि हंसी के पात्र बन जाते है। ऊलजुलूल बयान देने के बाद कहते है कि लोग हमें सीरियस नहीं लेते है। हमारा और हमारे बयान का मजाक पूरी दुनिया बनाती है। अब ऐसा ही बयान दिया पीएम शहबाज शारीफ ने हम आपको बता दें कि उन्होंने ऐसा क्या कहा कि लोग उनके बयान का मजाक बना रहे है। पीएम शरीफ ने मुख्यमंत्री महमूद खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आटा किया जाए सस्ता, नहीं तो बेच देंगे अपने कपड़े…

Pm Sehwaj Shareef: पीएम शरीफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान मे लोग महंगाई से त्रस्त है इसलिए वे खैबर पखतुन के मुख्यमंत्री महमूद को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में आटे की कीमत 400 रूपये प्रति 1o किलो किया जाए, नहीं तो अपने कपड़े बेच देंगे। लेकिन, पाकिस्तान की आवाम को सस्ता आटा मुहैय्या करवाएंगे।

पाकिस्तान की आवाम रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए भी तरस रही है। दूध से लेकर ब्रैड तक, तेल से लेकर घी तक सब महंगा मिल रहा है। शहबाज शारीफ अपने बयान में काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि रैली के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं आपके सामने घोषणा करता हूं कि मैं अपना जीवन कुर्बान कर दूंगा, लेकिन इस देश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर रखूंगा।

गौरतलब है कि इमरान खान का नया पाकिस्तान बनाने का सपनासपना ही रह गया।नए पाकिस्तान का सपना दिखाकर सत्ता हासिल की थी।इमरान खान ने सरकार बनाने के बाद पाकिस्तान की मासूम जनता को छलने का ही काम किया।नया पाकिस्तान बनाने का सपना दिखाया और पुराने पाकिस्तान से भी आवाम को हाथ धोना पड़ा। इमरान के राज में पाकिस्तान की आवाम इतना त्रस्त हो गयी कि ताली और थाली बजाकर सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ा था।

हम आपको बता दें कि शहबाज शारीफ ही नहीं इमरान खान और अनकी सरकार में रहें मंत्री भी ऐसे ही ऊल-जुलूल बयान देकर हंसी का पात्र बनते ही रहते है। उन्होंने एक बार कहा था कि मोबाइल की वजह से ही यौन शोषण के मामले बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से ही पाकिस्तान मे रेप हो रहे है। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इमरान को काफी गरियाते हुए उनका मजाक बनाया था।

हद तो तब हो गयी जब इमरान खान ने संसद में भाषण देते हुए ओसामा बिन लादेन को शहीद तक बता दिया। जब सदन में तूल पकड़ गया तो मंत्री फवाद आलम ने कहा कि इमरान खान की जुबान फिसल गयी थी।

एक बार भारत को परमाणु जंग की धमकी देते हुए पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद ने कहा था कि पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम है जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते है। पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा था कि भारत कान खोल के सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी है जिससे भारत को हमस डरने की जरूरत है। शेख रशीद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जगहसाई का कारण भी बना। लोगों ने जमकर उनके बयान की खिल्ली उड़ाई थी।

Siddhu moose wala murder: पिता का खुलासा- सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां देता था लॉरेंस बिश्नोई, डीजीपी ने कहा 6 आरोपी गिरफ्तार
Varanasi Gyanvapi Maszid: ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले साक्ष्यों के वीडियो-फोटो लीक मामले में आज कोर्ट मे होगी सुनवाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।